मुंबई. बर्जु खलीफा दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग है, जहां पर चढ़ने की बात बेशक कोई भी इंसान कर लेता होगा, लेकिन हकीकत में इस बिल्डिंग के आखिर तक जाना किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन हॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता Will Smith ने ये कारनामा कर दिखाया है. स्मिथ एक YouTube सीरीज के लिए दुबई की बुर्ज खलीफा इमारत के टॉप पर पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर विल स्मिथ की हैरतअंगेज तस्वीरें देखकर उनके फैंस हैरान रह गए.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 160 मंजिला ये इमारत 2,722 फीट ऊंची है. 53 वर्षीय एक्टर Will Smith इसी के ऊपर खड़े नजर आए. Smith ने यूट्यूब शो ‘बेस्ट शेप ऑफ माई लाइफ’ के एक एपिसोड में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के शीर्ष पर चढ़ाई की थी. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे Will Smith बुर्ज खलीफा के टॉप पर बाहें फैलाकर खड़े हुए हैं. इस दौरान वो मुस्कुराते हुए दिखाई दिए. एक तस्वीर में वो इमारत के टॉप पर बैठे हुए भी दिखाई दे रहे हैं. Smith शूट के लिए लॉस एंजिल्स (यूएस) से दुबई आए थे.
इसे भी पढ़ें – छोटी सी चुक के कारण गई इस एक्ट्रेस की जान, सेट पर हुआ था भयानक हादसा …
कौन हैं विल स्मिथ?
बता दें कि Will Smith एक अमेरिकी एक्टर, रैपर और फिल्म निर्माता हैं. Will Smith को पांच गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों और दो अकादमी पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है. उन्होंने चार ग्रैमी पुरस्कार भी जीते हैं.
इसे भी पढ़ें – T20 World Cup Second Semi-Final : क्या पाकिस्तान के विजय रथ को रोक पाएगी ऑस्ट्रेलिया, आज होगी भिडंत …
बुर्ज खलीफा का एक और वीडियो हुआ था वायरल
हाल ही में बुर्ज खलीफा की चोटी पर खड़े होकर एक महिला ऐड शूट कर रही थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ था. ये महिला Emirates Airline के लिए ऐड कर रही थी. महिला का नाम Nicole Smith-Ludvik बताया गया. इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स के किए थे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक