दिल्ली. सीरियल क्वीन एकता कपूर ने कहा है कि कुछ ताकतवर निर्माता अपनी स्थिति के दम पर नए कलाकारों का शोषण करते हैं लेकिन कुछ अभिनेता भी काम पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. वे किसी भी किस्म का शोषण कराने को तैयार बैठे रहते हैं.
हॉलीवुड में फिल्म निर्माता हार्वे वींस्टीन के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत होने के बाद कुछ अन्य अभिनेता और फिल्म निर्माताओं का नाम सामने आया था. एक सवाल के जवाब में एकता ने कहा कि बॉलीवुड में भी हार्वे वींस्टीन मौजूद हैं लेकिन कहानी के दूसरे पक्ष में भी इतने ही हार्वे वींस्टीन मौजूद हैं. लोग उस दूसरे पहलू पर बात नहीं करना चाहते. वहीं कुछ अभिनेता और अन्य लोग ऐसे भी हैं जो काम पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं.
एकता कपूर के पिता और पुराने जमाने के मशहूर अभिनेता जितेंद्र पर उनकी पारिवारिक बहन ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़िता ने 47 साल पहले हुई घटना की शिकायत दर्ज कराई है. जितेंद्र ने इन आरोपों को आधारहीन बताते हुए कहा था कि ये सब उनसे ईर्ष्या रखने वाले लोगों ने उन्हें बदनाम करने के लिए किया है.