मुंबई. फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में मुख्य भूमिका निभा चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा को लेकर खबर है कि वे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट को खरीदने की तैयारी में हैं. दरअसल, अदा शनिवार को बांद्रा का कार्टर रोड स्थित मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट की रेकी करती दिखी. मीडिया में ताजा तस्वीरें भी आई हैं जिसमें वो और सोसाइटी के टेरेस पर टहलती दिखी इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया कि अदा जल्द ही सुशांत का अपार्टमेंट खरीद सकती हैं. इस बारे में जब अदा से सवाल किया गया तो उन्होंने बात को टालते हुए कहा कि जब भी ऐसा कुछ तय होगा तो मैं सबसे पहले आपको (मीडिया) बताउंगी और मुंह मीठा कराउंगी. हाल ही में खबर आई थी कि सुशांत के फ्लैट को बीते काफी समय से किरायेदार नहीं मिल रहा क्योंकि ये वही घर है जहां अभिनेता की मृत्यु हुई थी. वहीं अब ताजा अपडेट आई है कि अदा इसे किराए पर नहीं बल्कि खरीदने की तैयारी में हैं.
यहीं सुशांत सिंह राजपूत ने किया था सुसाइड
14 जून 2020 को इसी फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था. एक्टर के निधन की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया था. खबरों की मानें तो सुशांत इस दो मंजिला फ्लैट के लिए हर महीने 4.5 लाख रुपए किराया देते थे. उनके सुसाइड के बाद से ये फ्लैट खरीदने के लिए कोई राजी नहीं था. वहीं अब हाल ही में कई लोगों ने इस फ्लैट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें