मुंबई। राजश्री प्रोडक्शन की सुपरहिट फिल्म विवाह की अभिनेत्री अमृता राव शादी के चार साल बाद मां बन गई हैं. उन्होंने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है. अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल के प्रवक्ता ने बयान जारी कहा कि रविवार की सुबह बेटे को जन्म दिया. मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं. अमृता और अनमोल दोनों बहुत खुश हैं.
नए मेहमान के आने से घर में हर कोई खुश है. आरजे अनमोल पिता बनकर फूले नहीं समा रहे हैं. अमृता के मां बनने की खबर अब फैंस को मिल चुकी है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाईयां दे रहे हैं.
बता दें कि अमृता ने प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में फैन्स को यह खुशखबरी दी थी. इस बात को छिपाने के लिए मांफी भी मांगी थी. सोशल मीडिया में पति के साथ फोटो शेयर कर लिखा था, आप लोगों के लिए यह 10वां महीना है और हमारे लिए यह नवां महीना है. सरप्राइज सरप्राइज, अनमोल और मैं प्रेग्नेंसी पीरियड के नवें महीने में हैं. फैन्स संग इस न्यूज को शेयर करने के साथ मैं काफी एक्साइटेड हूं. दोस्तों का शुक्रिया करती हूं.
अमृता और अनमोल ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2016 में शादी की थी. उनकी शादी में परिवार और सिर्फ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.
इश्क विश्क फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाले अमृता आखिरी बार पर्दे पर बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उन्होंने बाल ठाकरे की पत्नी मीना ठाकरे का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था.