नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. अथिया शेट्टी अपनी फिल्मों से ज्यादा क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही है. आथिया ने कुछ दिन पहले एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में आथिया ने एक जैकेट पहनी हुई है. यह जैकेट केएल राहुल की है. ऐसे में ये तस्वीर इस ओर इशारा कर रही है, अथिया इंग्लैड में राहुल के साथ है.
दरअसल जिस जैकेट में अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने फोटो शेयर किया है. उसी जैकेट में कुछ वक्त पहले केएल राहुल ने भी तस्वीरें शेयर की थी. अब आथिया की इस जैकेट में तस्वीरें वायरल होने पर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वो केएल राहुल के साथ इंग्लैंड दौरे पर गई हैं. ऐसे में फैंस ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया है कि दोनों एक साथ वहां हैं.
इसके अलावा आथिया शेट्टी की एक यही तस्वीर इस बात की गवाह नहीं है कि वह इंग्लैंड में हैं बल्कि कुछ अन्य तस्वीरें भी हैं, जो इशारा कर रही हैं कि आथिया केएल राहुल के साथ इंग्लैंड में हैं. आथिया की इस तस्वीर का बैकग्राउंड साउथेम्टन जैसा ही लग रहा है. ऐसे में फैन्स भी उनके केएल राहुल के साथ इंग्लैंड में होने का अंदाजा लगा रहे हैं.
हालांकि अथिया और केएल राहुल ने अपने रिश्ते को लेकर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है. लेकिन कई बार दोनों को साथ में देखा गया है. अथिया और राहुल सोशल मीडिया पर भी कई बार साथ में तस्वीरें साझा कर चुके हैं. अब एक बार फिर अथिया ने एक तस्वीर शेयर की है. जिसके बाद वह जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: WTC फाइनल से पहले नेट पर पसीना बहाते दिखे कोहली समेत कई धुरंधर खिलाड़ी, ऋषभ पंत ने लगाए लंबे-लंबे छक्के
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material