हेमंत शर्मा, इंदौर। क्लाइमेट मिशन कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंची एक्ट्रेस दीया मिर्जा शहर की खूबसूरती और सफाई की मुरीद हो गईं। इस दौरान उन्होंने यहां रहने की इच्छा जताते हुए कहा कि अगर आप कहेंगे और मौक़ा देंगे तो जरूर यहां शिफ्ट हो जाउंगी। दीया ने पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए यह भी कहा कि उन्होंने अपने कपड़ों को प्रेस करना बंद कर दिया है। इसकी प्रेरणा उन्हें इंदौर के ही एक शख्स से मिली। 

भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए मिसाल है इंदौर

दरअसल, इंदौर नगर निगम और स्वराज फाउंडेशन के साथ आयोजित क्लाइमेट मिशन कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने शिरकत की। इस दौरान एक्ट्रेस ने शहर की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “इंदौर हमेशा मुझे प्रेरित करता है। यह शहर केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है।”

सभी ने इंदौर को 7 बार बनाया देश का सबसे साफ शहर: दिया मिर्जा

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “आप सभी ने इंदौर को सात बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाया है। यह सामुदायिक प्रयासों और आपकी मेहनत का नतीजा है।” उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए छोटे-छोटे कदम उठाने की अपील की और कहा कि छोटे प्रयास सामूहिक रूप से बड़े बदलाव ला सकते हैं। 

दीया मिर्जा ने कहा- मैंने कपड़े प्रेस करना बंद कर दिया  

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, “क्लाइमेट में भी इंदौर जल्द नंबर वन बनेगा। वातावरण सुधारने के लिए दीया मिर्जा ने कहा “मैंने भी अपने कपड़ों पर प्रेस करना बंद कर दिया है। यह प्रेरणा मुझे इंदौर के ही एक शख्स से मिली है।” इसके साथ ही दीया मिर्जा ने कहा देश का सबसे स्वच्छ शहर मुझे काफी पसंद है और अगर आप कहेंगे और मौका देंगे तो मैं इंदौर जरूर शिफ्ट हो जाउंगी।”

सुमित्रा महाजन का क्लाइमेट को लेकर संदेश

सुमित्रा महाजन ने युवाओं और महापौर पुष्यमित्र भार्गव की पहल की सराहना करते हुए कहा, “इंदौर ने सफाई में पूरे देश को प्रेरित किया है, और अब वातावरण शुद्ध करने की दिशा में भी कदम बढ़ा रहा है। हमारा इंदौर देश का ऐसा हिस्सा बन सकता है, जो पूरे भारत को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करे।”

उन्होंने सिरपुर झील के पुनरुद्धार का उदाहरण देते हुए कहा, “छोटे-छोटे प्रयासों से बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। इंदौर का हर नागरिक, चाहे युवा हो या बुजुर्ग, इस मिशन का हिस्सा बने। यही प्रयास भारत को विश्व गुरु बनाने में मदद करेगा।”

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, “इंदौर न केवल सफाई में बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी देश का नेतृत्व करेगा। यह क्लाइमेट मिशन हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण करेगा।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m