नई दिल्ली: फिल्म पाकीजा की मशहूर दिग्गज अभिनेत्री गीता कपूर का निधन हो गया है. मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित एक वृद्धाश्रम में 57 साल की उम्र में शनिवार को आखिरी सांस ली है. पिछले साल उनके बच्चों ने कथित तौर पर उन्हें छोड़ दिया था. फिल्मकार अशोक पंडित ने उनके निधन की पुष्टि की है.

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने उनके निधन के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि दुखद है कि अपने बच्चों को आखिरी बार देखने की उम्मीद में गीता कपूर का देहांत हो गया. उन्होंने कहा अभिनेत्री गीता कपूर के पार्थिव शरीर के पास हूं. पिछले साल उनके बच्चे उन्हें एसआरवी अस्पताल में छोड़ गए थे. उन्होंने उपनगर के एक वृद्धाश्रम में सुबह अपनी अंतिम सांस ली. हमने उन्हें सेहतमंद रखने की पूरी कोशिश की लेकिन बेटे और बेटी का इंतजार उन्हें दिन प्रतिदिन कमजोर बनाता गया.

https://twitter.com/ashokepandit/status/1000248298240913408

उन्होंने बताया कि सुबह करीब 9 बजे उनकी स्वाभाविक मौत हुई. वह पिछले साल से इसी वृद्धाश्रम में रह रही थी. वह कमजोर होती जा रही थीं. मरते दम तक उन्हें यही उम्मीद थी कि उनका बेटा राजा एक न एक दिन वृद्धाश्रम से उन्हें घर ले जाने के लिए आयेगा.

उन्होंने ने कहा कि उनका पार्थिव शरीर दो दिन तक अस्पताल में रखा जाएगा. जिससे उनका परिवार आकर उन्हें ले जाए. लेकिन अगर वे नहीं आए तो उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा.

बता दें कि अपने बच्चों द्वारा घर से निकाले जाने के बाद फिल्म निर्माता रमेश तौरानी एवं पंडित उनकी दवाओं का खर्च उठाते थे. कपूर के बेटे राजा पेशे से एक कोरियोग्राफर और उनकी बेटी एयर होस्टेस है. कपूर को उनके बच्चे मई 2017 में गोरेगांव के एसआरवी अस्पताल में छोड़कर चले गए थे. जिसके बाद तौरानी एवं पंडित ने उन्हें अंधेरी पश्चिम के जीवन आशा वृद्धाश्रम में रखा. उन्होंने अपने बेटे पर बुरा बर्ताव करने एवं नियमित रूप से भोजन न देने का आरोप भी लगाया था.