नई दिल्ली। मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को सोमवार को गिरफ्तार किया है. राज कुंद्रा पर पॉर्न फिल्में बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स पर अपलोड करने का आरोप लगा है. अब कुंद्रा के समर्थन में छत्तीसगढ़ के चिरमिरी की रहने वाली एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) सामने आईं हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि कोई भी पॉर्न नहीं बना रहा था. वीडियो को बिना देखे उसे पॉर्न ना कहा जाए. जिस वीडियो की बात हो रही है, वो सिर्फ बोल्ड वीडियो है, पॉर्न नहीं है.

दरअसल पोर्ट केस में ही एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ जेल जा चुकी है. अभी वो बेल पर है. राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद गहना वशिष्ठ ने वीडियो के जरिए अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि जिस वीडियो की बात हो रही है, वो सिर्फ बोल्ड वीडियो है, पोर्न नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ यह कहना चाहती हूं कि कोई भी पॉर्न नहीं बना रहा है. नार्मल वीडियो थे जैसे एकता कपूर ‘गंदी बात’ बनाती हैं और न जाने कितनी फिल्में हैं, जिसमें बोल्ड कंटेंट होता हैं. इसमें फिर भी कम बोल्डनेस है.

उन्होंने कहा कि ऐसा कहना गलत है कि इतने वीडियो पाए गए, पहले ये देखा जाए कि वो पॉर्न हैं भी या नहीं. कोई भी ऐसा वीडियो हमारा पॉर्न की कैटगरी में नहीं आता है. सभी 18 साल से ऊपर के लोग पॉर्न और इरॉटिका में फर्क समझ सकते हैं. मुंबई पुलिस पर मुझे भरोसा है. चीजों को गलत न दिखाया जाए. सच दिखाया जाए. कुछ लोगों को टार्गेट किया जा रहा है. नार्मल बोल्ड वीडियो है न कि पॉर्न है. राज कुंद्रा (Raj Kundra) की पत्नी शिल्पा शेट्टी का बार-बार नाम लिया जा रहा है. मेरी सभी से गुजारिश है कि इरॉटिका को पॉर्न से मिक्स न किया जाए.

बता दें कि पॉर्न फिल्म रैकेट मामले में गिरफ्तार हो चुकी गहना वशिष्ठ ने जेल से बाहर आने के बाद अपना पक्ष रखा है. वो करीब 5 महीने बाद जेल से बाहर आई हैं. एक्ट्रेस ने कहा है कोई पोर्न नहीं बना रहा था. यह पॉर्न नहीं, वयस्क फ़िल्म है. एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्हें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है कि गलत नहीं करेगी.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material