सत्यपाल सिंह,रायपुर। दिल्ली में किसान आंदोलन पिछले 70 दिन से जारी है. आंदोलन के बहाने ट्विटर पर राजनीति और जुबानी जंग का सिलसिला भी नहीं थमा है. इस जंग में नेता और फिल्म जगत जुड़ी हस्तियां भी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं है. इसमें एक बड़ा नाम अभिनेत्री कंगना रनौत का है, जो हर बात बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती है. इस बार किसान आंदोलन को लेकर रायपुर नगर पालिका निगम के महापौर एजाज ढेबर से भी भीड़ गई.

रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने बीजेपी और एक्ट्रेस कंगना रनौत पर ट्वीट के जरिए निशाना साधते हुए लिखा था कि भाजपा आईटी सेल हेड @KanganaTeam और सारे फर्जी देश भक्त (अंधभक्त) देश में जंग का माहौल बनाकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हैं. ये ऐसा लग रहा मानो @BJP4India और @narendramodi सरकार ने भारत के किसानों के विरुद्ध जंग का ऐलान कर दिया है.

इस पर कंगना से पलटवार कर लिखा है कि ये कोई इटालियन सरकार नहीं है. ये राम राज्य है. श्री राम ने समुद्र देवता से महीनों तपस्या कर रास्ता मांगा था. रास्ता नहीं मिला फिर क्या हुआ हा हा हा ?

अभिनेत्री कंगना ने रामयण का उदारण देते हुए केंद्र सरकार को राम का उपमा दी है. आंदोलनकारी किसानों को हटी समुद्र कहा है. जब भगवान राम ने समुद्र देवाता का पूजा किया, उसके बाद भी रास्ता नहीं मिला, तो क्रोध में आकर धनुष उठाए, फिर जाकर समुद्र ने रास्ता दिया. इस प्रसंग को देश में जारी किसान आंदोलन और आंदोलन के दौरान हुए घटना को जोड़कर कहा गया है.

जिस पर फिर महापौर ढेबर ने पलटवार लिखा है कि प्रभु राम के नाम पर हिंसा को बढ़ावा देना तुम्हारे छुपे हुए एजेंडे और घटिया मानसिकता को प्रदर्शित करता है.