ओवेरियन कैंसर को मात दे चुकीं अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने अपने संघर्षो एवं निजी बातों को ‘हील्ड’ नामक पुस्तक में बयां किया है. कोईराला ने शनिवार को अपनी इस किताब से परदा हटाया.

मुंबई. ओवेरियन कैंसर को मात दे चुकीं अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने अपने संघर्षो एवं निजी बातों को ‘हील्ड’ नामक पुस्तक में बयां किया है. कोईराला ने शनिवार को अपनी इस किताब से परदा हटाया. मनीषा ने किताब के मुखपृष्ठ के साथ ट्वीट किया, कैंसर से उबरना जीवन को फिर से जीना और खुद को फिर से पाने का एक सबक है.

मनीषा ने नीलम कुमार के साथ इस किताब को लिखा है. किताब का उपशीर्षक है ‘कैंसर ने कैसे मुझे नई जिंदगी दी.’ मनीषा को कैंसर से उबरे हुए छह साल हो गए हैं. इस दौरान मनीषा ने निराशा, अनिश्चितता और भय का सामना किया. अब इन्हीं मनोभावों को वह किताब में पिरोकर पेश कर रही हैं.

मनीषा ने हाल में संजय दत्त की जीवनी पर आधारित फिल्म ‘संजू’ में नरगिस का किरदार निभाया है. मनीषा ने इस किरदार को बेहद खूबसूरती से निभाया है. और इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ में भी दिखाई दी थीं. मनीषा कोइराला बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्हें 4 बार फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका है.

बता दें कि मनीषा कोइराला को साल 2012 में अपने कैंसर का पता चलता था. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने इस किताब में अपनी इसी कहानी की दास्‍तां बयां की है. कैंसर की खबर पाते ही उन्‍होंने इसका इलाज अमेरिका में करवाया. लगातार संघर्ष और मजबूत इच्छाशक्ति से मनीषा ने 2015 में कैंसर से जिंदगी की जंग जीत ली. इस दौरान मनीषा ने अपना सिर भी मुड़वा लिया. कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से निकलना मनीषा के लिए बेहद संघर्ष पूर्ण रहा.