मुंबई. टीवी और बॉलीवुड में अपने एक्टिंग से सभी का दिल धड़काने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस Mouni Roy आखिरकार शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. एक्ट्रेस अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड Suraj Nambiar से शादी करने जा रही हैं. आज दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. गोवा में उनकी हल्दी सेरेमनी और प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुकी है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर हल्दी सेरेमनी से लेकर उनकी शादी के फंक्शन के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस Mouni Roy पीले रंग के आउटफिट में नजर आ रही हैं.
इसे भी पढ़ें – India vs Sri Lanka : भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका के इस आलराउंडर ने लिया संन्यास, जानिए कौन है वो प्लेयर …
खूबसूरत लहंगे में थिरकीं मौनी
सामने आए एक वीडियो Mouni Roy को पीले रंग के खूबसूरत लहंगे में ‘मेहंदी है रचनेवाली’ गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने कैप्शन के साथ शेयर किया है ‘खूबसूरत दुल्हन #MouniRoy अपने हल्दी समारोह.
https://www.instagram.com/p/CZM44SRFc5h/
फैंस ने उतारी दुल्हन की नजर
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देख मौनी की तारीफ करते नहीं थक रहे. उनके कई फैंस ने इस वीडियो पर कमेंट बॉक्स में नजर से बचाने वाली इमोजी शेयर किया है. वहीं एक ने लिखा, ‘मौनी की ड्रेस इतनी अलग और सुंदर है कि वह बिलकुल हटकर दिख रही है.’ एक अन्य ने लिखा ‘बहुत बढ़िया.’ तीसरे ने लिखा, ‘बधाई.’
https://www.instagram.com/p/CZMRtBWLhhP/
ये सेलेब्स बने मेहमान
बता दें कि इस हल्दी सेरेमनी में कई सेलेब्रिटी मेहमान नजर आ रहे हैं. अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी और आशका गोराडिया सहित उनके करीबी दोस्तों ने भी उनकी हल्दी से तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. इस मौके पर सूरज फुल व्हाइट आउटफिट में नजर आए. अर्जुन ने मौनी का एक बूमरैंग वीडियो टैग भी किया है.
https://www.instagram.com/p/CZM_dB8qRA3/
इसे भी पढ़ें – रात में कभी भुलकर भी नहीं करना चाहिए ये काम, माना जाता है अशुभ, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसा?
मंदिरा बेदी ने दी दुआएं
मंदिरा बेदी ने मौनी और सूरज के साथ कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं और कैप्शन दिया ‘चांद, सूरज… और इसलिए यह सब शुरू होता है. जितना आप जानते हैं, मैं आप दोनों से उससे कहीं ज्यादा प्यार करती हूं.’
https://www.instagram.com/p/CZMdP2iqWpq/
पहना पीले रंग का आउटफिट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में मौनी पीले रंग की चुनरी ओढ़े नजर आ रही हैं. इसके साथ ही मौनी गले में हैवी गोल्ड की ज्वैलरी पहने हुई हैं. मौनी इस लुक में बला की खूबसूरत लग रही हैं.
https://www.instagram.com/p/CZL65H-vtJN/?utm_source=ig_embed&ig_rid=af844a68-f2d7-4d6d-8ca0-6c1e534a0114
दो रीति-रिवाजों से करेंगी शादी
खबरों की मानें तो मौनी बंगाली और साउथ इंडियन स्टाइल दोनों तरह के रीति-रिवाजों से शादी करेंगी. मौनी ने टीवी से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है. मौनी का नाम सफल एक्ट्रेसेज में शुमार है.
https://www.instagram.com/p/CZMQ_F0Fo1a/
कौन हैं सूरज नांबियार?
मौनी लंबे वक्त से सूरज को डेट कर रही हैं. खबरों की मानें तो सूरज दुबई बेस्ड बैंकर और बिजनेस मैन हैं.
नहीं किया कभी प्यार का ऐलान
मौनी और सूरज ने कभी भी एक-दूसरे को डेट करने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की. हालांकि, वे 27 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक