मुंबई. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से एक खास पहचान बनाई है. इन दिनों परिणीति अपने फैमिली के साथ वेकेशन पर हैं. इस वेकेशन के कुछ फोटोज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर किया है. अब एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो अंडरवाटर स्विम करते दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस की सांसे थमी की थमी रह गई.

https://www.instagram.com/p/CUW0-sBFpBm/

समंदर के अंदर स्विम कर रही परिणीति

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर समंदर के अंदर स्विम करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि परिणीति समंदर के अंदर मछलियों के बीच प्रकृति के खूबसूरत नजारे को कितना एन्जॉय कर रही हैं. परिणीति का यह अंडरवाटर वीडियो इंडियन ओशन का है.

इसे भी पढ़ें – World Heart Day 2021: इनके सेवन से कम हो जाएगा दिल की बीमारी का खतरा, डाइट में करें शामिल…

परिणीति ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मेडिटेशन. पर‍िणीति के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. महज 18 घंटों के अंदर वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार बरसा रहे हैं और हार्ट इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CUPnslpFiZ1/

बता दें कि ग्लैमरस एक्ट्रेस परिणीति अपने वेकेशन से लगातार अपने सुपर सिजलिंग फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. इससे पहले परिणीती ने कट-आउट येलो मोनोकनी में स्विम करते हुए अपना एक सिजलिंग वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था. परिणीति के इस वीडियो को भी फैंस ने काफी पसंद किया था.

IPL 2021 : एक ही समय पर होंगे दो मैच, 25 अक्टूबर को होगी दो नई टीमों की घोषणा …

वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति को सायना नेहवाल की बायोपिक में देखा गया था. इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके अलावा वह ‘संदीप और पिंकी फरार’ में नजर आईं. फिल्म में वह अर्जुन कपूर के अपोजिट थीं. उनकी फिल्म ‘The Girl On The Train’ को भी फैन्स ने पसंद किया.