साउथ फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) ने सोने की तस्करी के रैकेट में शामिल होने की बात से इंकार किया है. एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उन्हें इसमें फंसाया गया था. जानकारी के मुताबिक DRI (Directorate of Revenue Intelligence) की पूछताछ के दौरान रान्या रो पड़ी और खुद को निर्दोष बताया है. एक्ट्रेस रान्या ने अपने वकीलों से मैं सोचती रहती हूं कि मैं इसमें क्यों फंस गई. मैं ठीक से सो नहीं पाती.

दुबई से 15 किलो सोने की तस्करी करते पकड़ी गई एक्ट्रेस रान्या राव ने निर्दोष होने होने का दावा किया है. उन्होंने दावा किया है कि उन्हें फंसाया गया है. रान्या ने पुलिस की पूछताछ में सोने की तस्करी के रैकेट में शामिल होने की बात से इंकार किया है.
5 मजदूरों की मौत: पानी टंकी की सफाई करने उतरे थे, दम घुटने से चली गई जान
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार (7 मार्च, 2025) को अदालत में पेश किए जाने के दौरान उन्होंने अपने वकीलों से कहा, “मैं सोचती रहती हूं कि मैं इसमें क्यों फंस गई. मेरा दिमाग हवाई अड्डे पर बिताए दिन को याद कर के खो जाता है. मैं सो नहीं पाती. मैं मानसिक रूप से परेशान हूं.”
अमेरिका, यूरोप और मिडिल ईस्ट भी गई थी एक्ट्रेस
एक्ट्रेस रान्या का ये दावा राजस्व खुफिया निदेशालय को दिए गए उनके आधिकारिक बयान पूरी तरह से गलत बताता है, जिसमें उन्होंने 17 सोने की छड़ों के साथ पकड़े जाने की बात स्वीकार की थी. DRI को दिए बयान में एक्ट्रेस ने यह भी कहा गया है कि वह न केवल दुबई बल्कि यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व भी गई थीं. रान्या के दावे के बाद अधिकारी चाहते हैं कि एक्ट्रेस यह बताए कि अगर ऐसा हुआ है तो उसे तस्करी में किसने फंसाया और किन परिस्थितियों के कारण वह इसमें शामिल हुई.
चेन्नई केस तरह उलझा मामला
रान्या का केस पिछले साल चेन्नई में हुई एक घटना से मिलता-जुलता प्रतीत होता है. यहां केरल के एक सॉफ्टवेयर कर्मचारी की पत्नी को दुबई से 12 किलो सोना तस्करी करते हुए पकड़ा गया था. हालांकि बाद में जांच में पता चला कि सोने की तस्करी में शामिल एक दोस्त ने उसे ब्लैकमेल किया था. DRI के अधिकारियों का मानना है कि रान्या राव के किसी करीबी ने उसे इस काम में धकेला होगा.
क्या था मामला?
बता दें कि रान्या राव को सोमवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक गुप्त बेल्ट में 14.8 किलो के सोने की छड़ें बांधकर ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उसे 10 मार्च तक डीआरआई की हिरासत में भेज दिया गया और अधिकारियों ने उसके घर से करोड़ों रुपये की नकदी और आभूषण भी जब्त किए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक