साउथ फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) ने सोने की तस्करी के रैकेट में शामिल होने की बात से इंकार किया है. एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उन्हें इसमें फंसाया गया था. जानकारी के मुताबिक DRI (Directorate of Revenue Intelligence) की पूछताछ के दौरान रान्या रो पड़ी और खुद को निर्दोष बताया है. एक्ट्रेस रान्या ने अपने वकीलों से मैं सोचती रहती हूं कि मैं इसमें क्यों फंस गई. मैं ठीक से सो नहीं पाती.

VIDEO: चलती ट्रेन से गिरी महिला, ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंसी, काल के गाल में समाने ही वाली थी कि तभी हुआ चमत्कर और…

दुबई से 15 किलो सोने की तस्करी करते पकड़ी गई एक्ट्रेस रान्या राव ने निर्दोष होने होने का दावा किया है. उन्होंने दावा किया है कि उन्हें फंसाया गया है. रान्या ने पुलिस की पूछताछ में सोने की तस्करी के रैकेट में शामिल होने की बात से इंकार किया है.

5 मजदूरों की मौत: पानी टंकी की सफाई करने उतरे थे, दम घुटने से चली गई जान

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार (7 मार्च, 2025) को अदालत में पेश किए जाने के दौरान उन्होंने अपने वकीलों से कहा, “मैं सोचती रहती हूं कि मैं इसमें क्यों फंस गई. मेरा दिमाग हवाई अड्डे पर बिताए दिन को याद कर के खो जाता है. मैं सो नहीं पाती. मैं मानसिक रूप से परेशान हूं.”

International Drugs Syndicate: दिल्ली पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का किया पर्दाफाश, 78 लाख के ड्रग्स के साथ 2 सप्लायर अरेस्ट

अमेरिका, यूरोप और मिडिल ईस्ट भी गई थी एक्ट्रेस

एक्ट्रेस रान्या का ये दावा राजस्व खुफिया निदेशालय को दिए गए उनके आधिकारिक बयान पूरी तरह से गलत बताता है, जिसमें उन्होंने 17 सोने की छड़ों के साथ पकड़े जाने की बात स्वीकार की थी. DRI को दिए बयान में एक्ट्रेस ने यह भी कहा गया है कि वह न केवल दुबई बल्कि यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व भी गई थीं. रान्या के दावे के बाद अधिकारी चाहते हैं कि एक्ट्रेस यह बताए कि अगर ऐसा हुआ है तो उसे तस्करी में किसने फंसाया और किन परिस्थितियों के कारण वह इसमें शामिल हुई.

तेलंगाना टनल हादसा: 16 दिन बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सुरंग के अंदर मशीन से चिपका मिला 1 शव, अब बचाव में रोबोट की ली जाएगी मदद

चेन्नई केस तरह उलझा मामला

रान्या का केस पिछले साल चेन्नई में हुई एक घटना से मिलता-जुलता प्रतीत होता है. यहां केरल के एक सॉफ्टवेयर कर्मचारी की पत्नी को दुबई से 12 किलो सोना तस्करी करते हुए पकड़ा गया था. हालांकि बाद में जांच में पता चला कि सोने की तस्करी में शामिल एक दोस्त ने उसे ब्लैकमेल किया था. DRI के अधिकारियों का मानना ​​है कि रान्या राव के किसी करीबी ने उसे इस काम में धकेला होगा. 

कोलकाता रेप-मर्डर केसः पीड़िता की मां ने PM मोदी से लगाई इंसाफ की गुहार, मांगा मिलने का समय- Kolkata Rape-Murder Case

क्या था मामला?

बता दें कि रान्या राव को सोमवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक गुप्त बेल्ट में 14.8 किलो के सोने की छड़ें बांधकर ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उसे 10 मार्च तक डीआरआई की हिरासत में भेज दिया गया और अधिकारियों ने उसके घर से करोड़ों रुपये की नकदी और आभूषण भी जब्त किए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m