गोल्ड स्मगलिंग केस में पकड़ी गई साउथ एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) ने बड़ा खुलासा किया है. DRI (Directorate of Revenue Intelligence) की पूछताछ में एक्ट्रेस ने बताया कि उसने यूरोप, अमेरिका, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट का कई बार दौरा किया है. रान्या राव ने कहा, मुझे पिछले 2 सप्ताह से अज्ञात विदेशी नंबरों से कॉल आ रहे थे. 1 मार्च को एक विदेशी फोन नंबर से कॉल आया. इस दौरान एयरपोर्ट में अनजान शख्स ने उसे सोना दिया. एक्ट्रेस ने बताया कि उसने YouTube से Gold छुपाना सीखा था.

‘मैं साे नहीं पाती’, पूछताछ में रो पड़ी एक्ट्रेस, गोल्ड स्मगलिंग से किया इंकार, रान्या बोली- मैं इसमें क्यों फंस…

साउथ एक्ट्रेस रान्या राव ने DRI की पूछताछ में कहा कि उसने कई बार यूरोप, अमेरिका, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट का दौरा किया. अपने स्टेटमेंट में एक्ट्रेस ने कहा है कि वह फोटोग्राफी और रियल एस्टेट बिजनेस के सिलसिले में यात्रा करती थी.

Retail Inflation Rate: महंगाई दर में जोरदार गिरावट, जानें क्या-क्या होगा सस्ते…

रान्या राव ने कहा, मुझे पिछले 2 सप्ताह से अज्ञात विदेशी नंबरों से कॉल आ रहे थे. 1 मार्च को एक विदेशी फोन नंबर से कॉल आया.’ कॉल करने वाले का लहजा अफ्रीकी-अमेरिकी था. एक्ट्रेस ने आगे बताया,’मुझे दुबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के गेट-A पर जाने का निर्देश दिया गया था. वहां से सोना लेने और उसे बेंगलुरु में डिलीवर करने के लिए कहा गया था. यह पहली बार था, जब मैंने दुबई से बेंगलुरु में सोने की तस्करी की. मैंने पहले कभी दुबई से सोना नहीं खरीदा.’ हालांकि, रान्या ने उस शख्स की पहचान बताने से इनकार कर दिया, जिसने उसे निर्देश दिया था.

‘हलाल खाना हिंदू धर्म में नहीं लिखा…,’ महाराष्ट्र में होली से पहले ‘मटन’ पर सियासत, मंत्री नीतीश राणे बोले- हिंदुत्व विचारधारा को मानने वाले अब…?

उसने मुझे बताया कि वह दुबई सफेद गाउन में एयरपोर्ट पर मिलेगा. हम दुबई एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 के गेट-A पर मिले. सुरक्षा जांच के बाद उसने मुझे सोने की छड़ें दीं. डिलीवरी के तुरंत बाद वह चला गया. वह आदमी करीब 6 फीट लंबा और गोरा था. मैं उससे फिर कभी नहीं मिली और न ही उसे देखा.’ रान्या ने यह भी बताया कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube से सोना छिपाना सीखा.

दिल्ली में ब्रिटिश महिला से रेपः इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, गूगल ट्रांसलेट से बात और फिर इंडिया बुलाकर लूट ली अस्मत, 2 लोग गिरफ्तार

टॉयलेट में सोने की छड़े शरीर से चिपका लीं

रान्या राव ने आगे बताया,’सोना प्लास्टिक से ढके दो पैकेट में था. मैंने एयरपोर्ट पर क्रेप बैंडेज और कैंची खरीदी और एयरपोर्ट के टॉयलेट में सोने की छड़ें अपने शरीर से चिपका लीं. मैंने सोने को अपनी जींस और जूतों में छिपा लिया था. मैंने यूट्यूब वीडियो देखकर यह सब सीखा.’ 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m