अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी करने पहुंची एक्ट्रेस रवीना टंडन मुसीबत में फंस गईं. एक्ट्रेस जब जंगल सफारी में फोटो और वीडियोग्राफी कर रही थीं, तभी अचानक एक बाघ पास आ गया और दहाड़ने लगा. जिससे कुछ समय के लिए जान हथेली पर आ गई. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस रवीना टंडन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी करने पहुंची थीं. जिसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस बाघ के करीब जाकर वीडियो बना रही हैं. रवीना टंडन जिप्सी में बाघ के करीब जाकर वीडियो बनाती नजर आ रही हैं. जिप्सी के पास आते ही बाघ विचलित हो जाता है. ड्राइवर गाइड और एक्ट्रेस रवीना की इस लापरवाही की वजह से कोई अप्रिय घटना हो सकती थी.

ASI ने DSP को दी गाली: VIDEO वायरल होने के बाद SP ने किया सस्पेंड

https://youtu.be/YlNjo6tu6no

इस मामले में टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. निदेशक एल कृष्णमूर्ति ने अधीक्षक डीएस चौहान से जांच रिपोर्ट तलब की है. बाघ के इतने करीब ले जाने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है. जंगली जानवरों को 20 मीटर की दूरी से देखने का नियम है. हाल ही में रवीना टंडन ने वन विहार में बाघ को पत्थर मारने पर चिंता जताई थी.

पुलिस कस्टडी में किसान की मौत का मामला: ग्वालियर हाईकोर्ट ने CBI को सौंपा केस, 6 पुलिसकर्मियों से 20 लाख रूपए वसूलने के दिए आदेश

टाइगर को पत्थर मारने के मामले पर सेंट्रल ज़ू अथॉरिटी ने किया जवाब तलब

इधर टाइगर को पत्थर मारने के मामले में सेंट्रल जू अथॉरिटी ने वन विभाग से जवाब मांगा है. वन विहार में हो रही लापरवाही की घटनाओं को लेकर अथॉरिटी ने तलब किया है. वाइल्डलाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने सेंट्रल अथॉरिटी को पत्र लिखा था. प्रबंधन की लापरवाही को लेकर पत्र में सवाल उठाए थे. सात बिन्दुओं पर 48 घंटे में वन विभाग से जवाब मांगा गया है.

वन विभाग से इन बिंदुओं पर मांगा जवाब

वन विभाग में सियार को कुचलने के मामले में जांच रिपोर्ट और उसका हिस्ट्री कार्ड. टाइगर को पत्थर मारने की वीडियो फ़ुटेज और अन्य आवश्यक जानकारी. शौर्य टाइगर एनक्लोज़र से भागने की जांच रिपोर्ट. नेशनल पार्क में जो खोलने की सैद्धांतिक अनुमति पर स्पष्टीकरण और मार्च 2022 में स्वीकृत मास्टर प्लान के क्रियान्वयन पर स्टेटस रिपोर्ट शामिल है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus