मुंबई. सुपरनैचुरल शो दिव्य दृष्टि और Splitsvilla फेम  एक्ट्रेस सना सैयद शादी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी संग 25 जून को निकाह करेंगी. इमाद एक एंटरप्रेन्योर हैं. दोनों कॉलेज टाइम से एक-दूसरे को जानते हैं.

मीडिया से बातचीत में सना सैयद ने बताया कि इमाद और मैं एक ही कॉलेज में थे. हमारा कॉमन फ्रेंड ग्रुप था. हम एक-दूसरे को लगभग आठ साल से जानते थे, हालांकि हमारे बारे में कभी नहीं सोचा था. लंबे समय से सिंगल थी और अपने काम में व्यस्त थी, इसलिए मैंने शादी को लेकर स्ट्रेस नहीं लिया. मेरा हमेशा से मानना था कि जो मेरे लिए सही होगा वो सही समय पर होगा. मेरे शो लॉकडाउन की लव स्टोरी के खत्म होने के बाद इमाद और मैं मिलने लगे. हमने एक-दूसरे के प्यार में पड़े और जल्द ही डेटिंग शुरू कर दी. हमारे और हमारे परिवारों के बीच चीजें अच्छी तरह से हुईं.

इसे भी पढ़ें- International yoga day : पीएम मोदी बोले- कोरोना काल में योग से बढ़ा आत्मबल, M-Yoga ऐप से होगा दुनिया में प्रसार 

आगे उन्होंने कहा- इमाद हमेशा से एक बहुत अच्छा, शर्मीला और विनम्र इंसान रहे हैं और बहुत सुंदर (मुस्कान) भी. वो एक दोस्त की तरह हैं और बहुत सहयोगी हैं. मुझे उनकी सादगी और मासूमियत ने अट्रैक्ट किया. जो चीज हमें एक साथ बांधती है वो ये है कि हम दोनों अपने परिवारों के करीब हैं और करियर पर फोकस रखने वाले हैं. हम एक दूसरे के बारे में इसकी प्रशंसा करते हैं. अपने पैशन को महत्व देना जरूरी है. इमाद मुझ पर हमेशा काम के लिए जोर डालते हैं. लोग कहते हैं कि शादी के बाद जिंदगी बदल जाती है, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी और बेहतर होगी. एक साथी से ज्यादा, वो एक दोस्त है… जिस पर मैं विश्वास कर सकती हूं, जिसे मैं प्यार करती हूं और प्रशंसा करती हूं. खूबसूरत एहसास है.

इसे भी पढ़ें- International yoga day : कलेक्टर सौरभ कुमार वर्चुअल योग में हुए शामिल, तालाब किनारे बच्चों ने किया योगाभ्यास 

शादी को लेकर सना ने कहा

हमने शुरुआत में अगले साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधने की प्लानिंग की थी. हम चाहते थे कि हमारे परिवार मिलें और हमें अपना आशीर्वाद दें. जब मैं इमाद के परिवार से मिली थी, मैं अपने पापा के घर लौटने और उनसे मिलने का इंतजार कर रही थी. मैंने अपने पेरेंट्स के साथ अपने रिलेशनशिप्स के बारे में कभी बात नहीं की थी. इसलिए, जब मैंने अपने पापा को इमाद के बारे में बताया, तो वो चौंक गए क्योंकि उन्हें नहीं लगता था कि मैं इतनी जल्दी शादी करूंगी. मेरे पापा और इमाद बहुत करीब हो गए हैं. मैं और इमाद लैविश वेडिंग नहीं चाहते थे. हमें कोर्ट मैरिज या फिर इंटिमेट वेडिंग चाहिए थी. इसलिए हमने सोचा कि अभी शादी कर लेनी चाहिए, इसे अगले साल पुश करने की बजाय. 23 को मेहंदी सेरेमनी है. 25 को निकाह होगा. शादी में फैमिली के अलावा क्लोज फ्रेंड्स ही होंगे.