हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में युवाओं को गांजे की लत लगाने वाले तीन भाई बहनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो बहनें और एक भाई (Two sisters and one brother) मिलकर कॉलेज में छात्र-छात्राओं (College student) को गांजे (Ganja) की पुड़िया सप्लाई (Supply) का काम करते थे। आरोपियों के पास से साढ़े 4 किलो गांजे (hemp) की पुड़िया भी पुलिस ने बरामद की है। पकड़े गए तीनों भाई बहनों से एमआईजी पुलिस (Police) पूछताछ में जुटी हुई है।

इंदौर शहर में लगातार पब कल्चर देखने में आ रहा है जिसमें युवा बड़ी संख्या में नशे की और डूबते दिखाई दे रहे हैं। पब में नशे की लत तो लगती ही है। अब युवाओं को नशे की लत लगाने के लिए कॉलेजों के अंदर भी पेडलर सक्रिय हो गए हैं। ऐसे ही तीन भाई बहनों को एमआईजी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जो कॉलेज के युवाओं को नशे की लत में धकेल देते हैं। और उन्हें गांजे की पुड़िया सप्लाई करने का काम करते हैं।

Read More: G20 Summit: 16-17 जनवरी को भोपाल में होगा विशेष सम्मेलन, विदेशी मेहमानों की मेजबानी के लिए राजधानी तैयार

एमआईजी पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि निशा पिता तुलसीराम, दीपिका पिता तुलसी राम और इनके भाई राम छात्र-छात्राओं को गांजे की पुड़िया सप्लाई करने करते हैं। एमआईजी पुलिस ने टीम गठित कर तीनों भाई बहनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दो बहनों और एक भाई मिलकर गांजे की पुड़िया सप्लाई पिछले कई समय से करते आ रहे थे। आरोपियों के पास से साढ़े 4 किलो गांजे की पुड़िया बरामद हुई है। अब पुलिस गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों से बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है। जानकारी अजय वर्मा, टीआई एमआईजी ने दी।

Read More: G-20 के तहत थिंक-20 बैठक: CM शिवराज ने कहा- भोपाल इंटेलेक्चुअल कैपिटल, चिंतन मंथन से निश्चित तौर पर निकलेगा अमृत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus