All Time IPL XI of Adam Gilchrist: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 से ठीक पहले इस लीग के इतिहास की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) बनाई है. जानिए किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला.

All Time IPL XI of Adam Gilchrist: क्रिकेट फैंस 22 मार्च का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस दिन से आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है. आईपीएल के 18वें सीजन से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल प्लेइंग इलेवन चुनी है. इस दिग्गज ने अपनी प्लेइंग 11 में 7 भारतीयों को जगह दी है. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया. उनकी प्लेइंग 11 में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को 12वें खिलाड़ी हैं.

ओपनिंग जोड़ी: गिलक्रिस्ट ने क्रिस गेल और रोहित शर्मा को अपनी टीम का ओपनर चुना है. यह दोनों ही दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं.

मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को जगह दी

एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल प्लेइंग इलेवन में मिडिल ऑर्डर में कई स्टार खिलाड़ी रखे हैं. उन्होंने तीसरे नंबर पर विराट, चौथे नंबर पर मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना, पांचवे नंबर पर एबी डिविलियर्स को रखा है. इस टीमम में बतौर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का नाम है. ऑलराउंडर में रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो हैं, जबकि स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल हैं.

तेज गेंदबाजी में किसे दिया मौका?

एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी प्लेइंग 11 की तेज गेंदबाजी का जिम्माद जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को सौंपा है. 12वें खिलाड़ी के रूप में राशिद खान शामिल हैं.

गिलक्रिस्ट की ऑल टाइम आईपीएल XI (All Time IPL XI of Adam Gilchrist)

  • क्रिस गेल
  • रोहित शर्मा
  • विराट कोहली
  • सुरेश रैना
  • एबी डिविलियर्स
  • महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर)
  • रवींद्र जडेजा
  • ड्वेन ब्रावो
  • युजवेंद्र चहल
  • लसिथ मलिंगा
  • जसप्रीत बुमराह
  • 12वां खिलाड़ी: राशिद खान

आईपीएल में एडम गिलक्रिस्ट का सफर

एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल में 6 सीजन खेले थे. उन्होंने 3 सीजन डेक्कन चार्जर्स और तीन सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेले. 80 मैचों में उनके नाम 2069 रन हैं. उनके बल्ले से 11 फिफ्टी निकलीं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H