Cococart Ventures Adani Enterprises: अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का संयुक्त उद्यम कोकोकार्ट वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (सीवीपीएल) में 74% हिस्सेदारी खरीदेगा. कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि अडानी एंटरप्राइजेज की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) का संयुक्त उद्यम अप्रैल मून रिटेल प्राइवेट लिमिटेड (एएमआरपीएल) यह हिस्सेदारी खरीदेगा.
200 करोड़ रुपये की यह खरीद शेयर खरीद और सब्सक्रिप्शन समझौतों के जरिए की जाएगी. इस अधिग्रहण के लिए शेयर खरीद समझौता (एसपीए), शेयर सब्सक्रिप्शन समझौता (एसएसए) और संयुक्त उद्यम समझौता (जेवीए) पर 27 सितंबर 2024 को हस्ताक्षर किए गए हैं.
शेयर खरीद समझौते के तहत 36.96% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदेगा
शेयर खरीद समझौते के तहत अप्रैल मून रिटेल 14,73,518 शेयर खरीदेगा जो कोकोकार्ट वेंचर्स की 36.96% इक्विटी हिस्सेदारी है. वहीं, शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट के तहत अप्रैल मून रिटेल 14,76,471 शेयर सब्सक्राइब करेगी जो कोकोकार्ट वेंचर्स की 37.04% इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है. यह डील 31 अक्टूबर तक पूरी होने की उम्मीद है.
खरीदारी से अडानी ग्रुप के रिटेल कारोबार का विस्तार होगा
इस खरीददारी से अडानी ग्रुप के रिटेल कारोबार का विस्तार होगा. इसके जरिए अडानी एंटरप्राइजेज रिटेल और फूड एंड बेवरेज सेक्टर में उतरेगी. कोकोकार्ट वेंचर्स की शुरुआत करण और अर्जुन आहूजा ने सितंबर 2020 में की थी.
कोकोकार्ट वेंचर्स विदेश से चॉकलेट आयात कर यहां बेचती है
यह कंपनी विदेश से चॉकलेट आयात कर यहां बेचती है. देशभर में इसके कैफे हैं. इसका टर्नओवर तेजी से बढ़ा है. वित्त वर्ष 2021 में इसका टर्नओवर 6.89 करोड़ रुपये था जो वित्त वर्ष 2022 में 51.61 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 99.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक