रायपुर. अदाणी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे व्यावसायिक कोचिंग केंद्र छत्तीसगढ़ के युवाओं के जीवन में लगातार सकारात्मक परिवर्तन लाने में लगे हुए हैं. रायपुर एनेर्जेन लिमिटेड (आरईएल) के परिसर में स्थापित प्रयास-30 कैरियर कोचिंग सेंटर ने अभी हाल ही में एक और उपलब्धि प्राप्त की है. केंद्र में करियर काउंसलिंग ले रहे दो युवकों ने अपने परिश्रम और शिक्षकों की निष्ठा की बदौलत छत्तीसगढ़ पुलिस बल में स्थान प्राप्त किया है.
रायपुर एनेर्जेन लिमिटेड (आरईएल) के परिसर में स्थापित प्रयास-30 कैरियर कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले कैलाश वर्मा और पंकेश कुमार आदिले क्रमशः ग्राम छतौद और नक्टी खपरी के रहने वाले हैं. इन्होंने पन्द्रह दिनों पहले घोषित छत्तीसगढ़ पुलिस बल के प्रवेश और शारीरिक परीक्षा के परिणाम में सफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ पुलिस में दोनों का प्रशिक्षण आने वाले महीने से शुरू हो जाएगा और ट्रेनिंग के बाद दोनों मौलिक रूप से छत्तीसगढ़ पुलिस बल में शामिल हो जाएंगे.
आरईएल के आसपास के शिक्षित युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कोचिंग प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किये गए निःशुल्क प्रयास-30 करियर कोचिंग की स्थापना की गत वर्ष की गई थी. जिसमें एक प्रवेश परीक्षा के द्वारा 30 छात्रों का चयन करके प्रयास-30 का बैच बनाया गया था. आरईएल के स्थानीय गांवों रायखेड़ा, बरतोरी, ताराशिव, तिल्दा इत्यादि सहित 12 ग्रामों के 30 छात्रों को सीएसआर कार्यालय के तहत चलाए जा रहे प्रयास कोचिंग सेंटर से रक्षा और पुलिस बल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई गई है. साथ ही सभी छात्रों को शारीरिक प्रशिक्षण तिल्दा स्थित सेवानिवृत्त सेना महासंघ द्वारा प्रदान किया गया है. इसी के साथ सभी के परीक्षा शुल्क का वहन भी कोचिंग केन्द्र द्वारा किया गया था.
पंकेश ने कहा, मेरे दो बड़े भाई भी फोर्स में हैं, मैं उनको देख कर ख्वाब सजाता था की मैं भी फोर्स में जाऊंगा. मैं शारीरिक मेहनत करता था, किन्तु लिखित परीक्षा की तैयारी नहीं हो पा रही थी, तभी मेरे एक दोस्त ने प्रयास सेंटर चलने को कहा. अदाणी फाउण्डेशन के शिक्षकों ने मेरा उत्साह बढ़ाया, मैं रोज क्लास अटेंड करता था. मुझे भी यकीन नहीं था की मैं सफल हो जाऊंगा. मेरे भैया, मां-पापा सब बहुत खुश हैं, मैं अदाणी फाउण्डेशन के लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं.
कैलाश ने बताया कि, मैं और मेरा पूरा परिवार अदाणी फाउंडेशन के लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं. मेरी सफलता से मेरा परिवार बहुत खुश है. प्रवेश परीक्षा के तीनो चरणों- लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और मेडिकल टेस्ट के दौरान शिक्षकों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन का मैं बहुत आभारी हूं. इस ग्रामीण अंचल में निशुल्क प्रयास कोचिंग चलाने के लिए मैं उनको विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं.
इन छात्रों की सफलता से उनके गावों के लोग भी काफी खुश हैं और उम्मीद कर रहें हैं कि पंंकेश और कैलाश की सफलता से और भी युवा इस दिशा में प्ररित होंगे. आरईएल, अदाणी फाउंडेशन के द्वारा आसपास के 14 गावों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और ग्रामीण विकास के विभिन्न कार्यक्रम संचालित करता है. जिनमें व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास कोचिंग के आलावा नवोदय कोचिंग, और बालिकाओं के उच्च शिक्षा में कॉलेज जाने के लिए निः शुल्क बस सुविधा इत्यादि भी शामिल है.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें