अंबिकापुर: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के मौके पर अम्बिकापुर स्थित हॉली क्रॉस आशा निकुंज स्पेशल स्कूल में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस साल का कार्यक्रम ‘सभी अपंगता दिखाई नहीं देती’ थीम पर आधारित था।
चाइल्ड स्पेशलिस्ट और लायंस क्लब अम्बिकापुर के पूर्व गवर्नर डॉ जी डी सिंह व उनकी पत्नी सुमन सिंह इस आयोजन के मुख्य अतिथि रहे। डॉ जी डी सिंह ने अपने भाषण में उल्लेख किया कि सभी विशेष रूप से विकलांग व्यक्ति उपहार के समान होते हैं और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम हैं। राजेश रंजन (यूनिट सी एस आर हेड- अडाणी फाउंडेशन) ने विशेष रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आजीविका के अवसर पैदा करने के महत्व पर बल दिया ताकि उनके लिए उज्ज्वल भविष्य सुरक्षित व सुनिश्चित किया जा सके।
इसके अतिरिक्त पी एन रॉय चौधरी (कार्यकारी निदेशक-अडाणी फाउंडेशन), जयंत मोहंती (पूर्वी क्षेत्र सी एस आर प्रमुख) और संजय कुमार सिंह (सरगुजा क्लस्टर हेड- अडाणी इंटर प्राइजेज लिमिटेड) ने भी वर्चुअल माध्यम से उपरोक्त कार्यक्रम से जुड़कर अपने विचार साझा किए और दिव्यांग बच्चों को प्रेरित किया। इस दौरान छात्रों ने डांस और स्किट प्ले की खूबसूरत प्रस्तुति दी। वहीँ बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उपयोग हेतु खिलौने भेंट किए गए और परसा गांव के निवासी गोवर्धन यादव के बेटे को एक हियरिंग एड भेंट किया गया। यह आयोजन ज्योति लकड़ा (होली क्रॉस आशा निकुंज स्पेशल स्कूल की प्रिंसिपल) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ।