सरगुजा। कोविड-19 से उत्पन्न हुई चुनौतियों के बीच अदाणी फाउंडेशन सरगुजा जिले में सार्थक पहल करते हुए शिक्षा, आजीविका और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही है. अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रेरित महिला सहकारी संस्था MUBSS ने 35 हजार से अधिक मास्क वितरण के साथ 300 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को राशन, तेल, सब्जी का वितरण भी किया. यही नहीं स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर गाँवों को सैनिटाइज करने के साथ ग्रामीणों के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन भी किया.
अडाणी फाउंडेशन द्वारा 14 गाँवों के लगाए गए हेल्थ कैंप, महावारी संबंधी जागरूकता कैंप, स्थानीय डिस्पेंसरी और 300 से अधिक एक्सरे मशीन जैसे मेडिकल उपकरणों का वितरण भी फलदायक साबित हुआ है. इस दौरान दिव्यांगों के लिए अलग शिविर लगा कर कृतिम हाथ व जरूरतमंदों को आर्थिक मदद भी दी गई. इससे करीबन दस हजार लोगों को मदद मिली.
2007 से राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा संचालित परसा पूर्व, कांता बासन कोल माइन के डेवलपर व ऑपरेटर के रूप में कार्यरत अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने अदाणी फाउंडेशन के जरिए गत वर्ष कोरोना महामारी के दौरान चलाए गए कार्यक्रमों में कृषकों के सतत् आजीविका विकास का भी पूरा ख्याल रखा था. इस दौरान 500 किसानों को जैविक खेती पर आधारित प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा के तहत सटीक ट्रेनिंग दे कर उत्पादकता बढ़ाने व अनावश्यक व्यय को कम करने में सहायता प्रदान की गई.
यही नहीं साल्ही, परसा, जनार्दनपुर, तारा और घरबर्रा जैसे ग्रामों में जीरा फूल की 200 एकड़ से अधिक भूमि पर जैविक कृषि कर रहे इन किसानों ने वर्मी कम्पोस्ट और गौ गोबर चूरन खाद जैसे नियमों का पालन कर एक नई क्रांति को जन्म दिया है. परसा में स्थापित वर्मी कम्पोस्ट यूनिट से किसानों को जैविक कृषि में सीधा लाभ मिला है.
महामारी के दौरान मुख्य रूप से बहुउद्देशीय महिला सहकारी समिति मब्स की महिला कार्यकर्ताओं ने जिले के किसान क्लब द्वारा उगाये अनाज व सब्ज़ियों का विपणन भी किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप जिलागत किसानों को उनकी फसलों पर निश्चित आमदनी प्राप्त हो रही है. इसके अतिरिक्त महिलाओं द्वारा बनाये गए उत्पादों जैसे कपड़ा बैग, मसाले आदि को ऑनलाइन मार्केट तक पहुंचाने में भी MUBSS की महिला सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
गत वर्ष कोरोना महामारी के बीच बच्चों को डिजिटल क्लासेज से जोड़ना तथा डोर टू डोर टीचिंग सुविधा उपलब्ध कराने जैसी योजनाओं ने कक्षाओं की निरंतरता बरकरार रखी है. दसवीं के बोर्ड एग्जाम के लिए गूगल क्लासरूप व व्हाट्स एप एवं मोहल्ला क्लासेज जैसी डिजिटल सुविधाएं भी छात्रों के लिए फायदेमंद साबित हो रही हैं.
यही नहीं ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल परियोजना से जोड़ते हुए प्रोजेक्ट जीवन अमृत के तहत साल्ही में लगा वाटर फिल्टर प्लांट, हैंडपंप रिपेयरिंग योजना और परसा पाइपलाइन पूर्णरूप से स्थानीय निवासियों के लिए स्वस्थ जीवनशैली का पुख्ता ढांचा तैयार करने में सफल रहा है. इस योजना के तहत अब तक कुल 290 हैंडपंप की रिपेयरिंग और 200 से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है.