रायगढ़. तमनार ब्लॉक में अडानी फाउंडेशन (Adani Foundation) द्वारा इस महीने दो विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. गारे पेलमा 3 खुली कोयला खदान के सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत हेल्पेज इंडिया के सहयोग से ग्राम पंचायत मिलूपारा स्थित आदर्श ग्राम भारती विद्या मंदिर में बुधवार को और कुंजेमुरा हनुमान मंदिर के समीप शनिवार को विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. तमनार अंचल एक आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के साथ-साथ प्राकृतिक संसााधनो का विशाल भंडार है. लेकिन स्वास्थ्य सुविधा के अभाव के चलते लोगों को चिकित्सा के लिए 50 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय तक जाना पड़ता है. जिसे देखते हुए अडानी फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है.

इस विशाल स्वास्थ्य शिविर में प्रतिष्ठित अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. दुष्यंत सोनी, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. जगन्नाथ पटेल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति पटेल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सावित्री टोप्पो और सामान्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अनिल पटेल सहित पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिए गए. इसमें 202 पुरुष और 198 महिला सहित लगभग 400 मरीज लाभान्वित हुए. वहीं डॉक्टरों द्वारा बीमारी का पता लगाने के लिए दी गयी आवश्यक पैथोलॉजी की जांच और दवाइयों का वितरण भी निःशुल्क किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अधिकारी बिपिन सिंह और गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति सीताराम चौधरी, बहादुर सिदार, ईयाराम सिदार, रमेश कुमार नायक, मनिराम चौधरी, राम साय भगत और बालधर चौधरी के द्वारा किया गया. शिविर को सफल बनाने में अडानी फाउंडेशन (Adani Foundation), हेल्पेज इंडिया और ग्राम पंचायत मिलूपारा समेत कुंजेमुरा के पंचायत प्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा. शिविर को लेकर गांव के लोगों के द्वारा भी काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई. साथ ही वे भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों की उम्मीद रखते हैं.

अडानी फाउंडेशन (Adani Foundation), रायगढ़ जिले के पुसौर और तमनार विकासखंड में सामाजिक सरोकारों के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और अधोसंरचना विकास के कई कार्यक्रम संचालित करता है. वहीं गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समय-समय पर ग्रामों में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी कराता रहता है.