रायपुर- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के राज्य अधिकारियों ने अदाणी फाउंडेशन के निरंतर सहयोग से निर्मित बहुउद्देशीय महिला सहकारी समिति मब्स की विभिन्न परियोजनाओं का दौरा किया। इस दौरान टीम ने ख़ास तौर पर सेनेटरी पैड मेकिंग यूनिट, प्रोजेक्ट जीवन अमृत और स्पाइस ग्राइंडिंग यूनिट का निरीक्षण किया। इसके अन्तर्गत मब्स से जुड़ी महिलाओं के कौशल से संचालित मसाला, वर्मी कम्पोस्ट, कॉटन बैग्स तथा किसानों द्वारा उगाई गई फल सब्जियों का विपणन आदि यूनिट का अवलोकन भी किया। इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर अंबिकापुर, राहुल मिश्रा समेत सुभाष मिश्रा, राजन सोनी,  जसवंत , ब्लॉक लेवल इंचार्ज जूही,रोशन गुप्ता एवं ललिता आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
बता दें कि सहकारी समिति के सदस्य विभिन्न उपरोक्त परियोजनाओं के साथ सतत उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में भी कार्य कर रहे हैं। मब्स सदस्यों की महत्वपूर्ण योजनाओं में जिले के किसान क्लब द्वारा उगाये अनाज व सब्ज़ियों का विपणन भी शामिल है, जिसके फलस्वरूप जिलागत किसानों को उनकी फसलों पर निश्चित आमदनी प्राप्त हो रही है। इसके अतिरिक्त महिलाओं द्वारा बनाये गए उत्पादों  जैसे कपड़ा बैग, मसाले आदि को ऑनलाइन मार्केट तक पहुंचाने में भी मब्स की महिला सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
विभिन्न परियोजनाओं के निरीक्षण के बाद राहुल मिश्रा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि, “महिलाओं के अथक प्रयासों को देखना एक सफल और सुखद अनुभव रहा। अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से मब्स की महिलाएं मुख रूप से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही हैं। उनके इस प्रयास में प्रशासन हर जरुरी सहायता के लिए सदैव उपलब्ध है।”
विजिट को सफल बनाने में मब्स अध्यक्षा अमिता सिंह, उपाध्यक्ष वेदमती उइके, रजनी श्रीवास्तव, बंधन पोर्ते, तथा वीणा देवगन का भरपूर समन्वय देखने को मिला। इस दौरान अधिकारियों को संचालित परियोजनाओं से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई।