सरगुजा. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन ने सरगुजा जिले के दो विकासखंडों उदयपुर और लखनपुर में बुधवार को ई – वाहन का वितरण किया. लखनपुर के तहसील कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने धरम सिंह लखनपुर और नंद कुंवर उदयपुर को ई-वाहन दिया. एक कचरा संग्रहण वाला ई – वाहन स्वच्छ महिला स्वयं सहायता समूह को दिया. वहीं शाला प्रवेशोत्सव के उपलक्ष्य में अदाणी फाउंडेशन की पहल से परसा ईस्ट केते बासेन कोयला खदान के परियोजना प्रभावित 14 ग्रामों के शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के एक हजार बच्चों को गणवेश और स्कूल बैग वितरित किया जाना प्रस्तावित है. इसकी शुरुआत ग्राम साल्ही व परसा के स्कूल से की गई. यहां स्कूल के पहले दिन शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के 250 से अधिक बच्चों को अदाणी फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध कराए गए स्कूल बैग और यूनिफॉर्म को वितरित किया गया.

इस अवसर पर बान सिंह नेताम एसडीएम उदयपुर, वेद प्रकाश गुप्ता जनपद सीईओ, चंद्रशीला जायसवाल तहसीलदार, नायब तहसीलदार आकाश गौतम और अदाणी इंटरप्राइजेज के क्लस्टर प्रमुख मनोज शाही उपस्थित थे. इसके अलावा विधायक प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, सहित अनिल प्रताप सिंह भाजपा मण्डल अध्यक्ष, प्रबोध सिंह एवं चंद्रबसु प्रसाद भाजपा महामंत्री, संतोष जायसवाल, केशव अग्रवाल, विजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल मौजूद थे. शाला प्रवेशोत्सव के दौरान रविकांत यादव विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित विजय कोर्राम सरपंच ग्राम साल्ही, झाल्लूराम सरपंच परसा, उमाशंकर, संतोष नेति ग्राम पंच, अदाणी इंटरप्राइजेज के मानव संसाधन विभाग प्रमुख राम द्विवेदी, भूमि विभाग प्रमुख राजेश साओ, जनसंचार विभाग प्रमुख अतुल कुमार गुप्ता, अदाणी फाउंडेशन प्रमुख उमेन्द्र यादव, सौरभ सिंह, अमित राय एवं अन्य स्टाफ, गांव के गणमान्य नागरिक दिनेश यादव व स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने समारोह की शोभा बढ़ाई.

विधायक ने सीएसआर गतिविधियों को सराहा

इस अवसर पर विधायक राजेश अग्रवाल ने अदाणी फाउंडेशन की सीएसआर गतिविधियों की सराहना की और स्वास्थ्य सेवाओं की पहल पर ध्यान केंद्रित करते हुए लखनपुर और उदयपुर ब्लॉक में अपने सीएसआर संचालन का विस्तार करने का अनुरोध किया. अदाणी इंटरप्राइजेज के क्लस्टर प्रमुख मनोज शाही ने कार्यक्रम में समूह द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत विभिन्न कार्यों के बारे में बताया. वहीं विधायक के स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के आग्रह पर ग्राम साल्ही में प्रस्तावित 100 बिस्तर के मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने अपनी सहमति दी.

राजस्थान से छत्तीसगढ़ सरकार को मिल रही 2 हजार करोड़ से ज्यादा राशि

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की खनन परियोजना में वर्तमान में 3500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप में जबकि 7000 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त है. वहीं केंद्र व छत्तीसगढ़ सरकार को राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड से सालाना 2000 करोड़ से ज्यादा रुपए विविध करों के रूप मे मिल रहे हैं. अदाणी फाउंडेशन सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक में सामाजिक सहभागिता के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास तथा आजीविका उन्नयन के कई कार्यक्रम संचालित कर रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक