रूपेश गुप्ता,रायपुर। भारत के चौथे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ‘यस बैंक’ आर्थिक संकट में है और डूबने की कगार पर है. अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने इसी बैंक की बैंक गारंटी देकर बैलाडीला में खुदाई का एमडीओ हासिल किया है. दिवालिया होने की कगार पर पहुँचे यस बैंक ने 139 करोड़ की बैंक गारंटी दी है. अडानी ने बैलाडीला में MDO के जरिए वहां खनन का काम इसी बैंक गारंटी के एवज में हासिल किया है.

दरअसल अडानी ने यह बैंक गारंटी 16 अक्टूबर 2018 को जमा किया था. NMDC और CMDC की जॉइंट NCL को सुरक्षा और बैंक गारंटी दी है. अडानी ने यस बैंक की बैंक गारंटी देकर बैलाडीला में खुदाई का एमडीओ हासिल किया था. 100 करोड़ की परफॉर्मेंस गारंटी और 39.45 करोड़ की SPV गारंटी दी गई थी.

वहीं यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार सुबह करीब 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. ईडी ने शनिवार को वर्ली में राणा कपूर के समुंद्र महल वाले घर में अपनी जांच जारी रखी है. उनकी बेटियों के घर भी छापेमारी की गई है. अब यस बैंक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) निवेश करेगा.

बता दें कि शनिवार को बैलाडिला की डिपोजिट नंबर 13 खदान के आबंटन के लिए की गई ग्राम सभा की जांच रिपोर्ट आने के बाद वन विभाग ने भी एनएमडीसी (NMDC) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में वन विभाग ने एनएमडीसी (NMDC) को 7 दिन का समय देते हुए पूछा है कि क्यों न प्रदान की गई अनुमति को रद्द कर दिया जाए. वन विभाग ने 6 बिन्दुओं पर यह नोटिस जारी की है.