ACC और Ambuja Cement अब Adani Group के ‘मजबूत जोड़’ से जुड़ गया है. 81 हजार करोड़ रुपए की डील करके Adani Group ने अंबुजा सीमेंट और ACC सीमेंट को खरीद लिया है. भारत की ये दोनों दिग्गज कंपनियां स्विटजरलैंड की कंपनी Holcim ग्रुप की हैं. Ultratech Cement और JSW ग्रुप को पछाड़ते हुए Adani Group ने अंबुजा सीमेंट और ACC सीमेंट को खरीदने में कामयाबी हासिल कर लिया है. इस डील के बाद Adani Group देश में दूसरे नंबर की सीमेंट उत्पादक कंपनी बन जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंबुजा सीमेंट और ACC सीमेंट भारत की तीसरे और चौथे नंबर की कंपनियां हैं. इस लिहाज से अब अडानी सीमेंट देश की टॉप की सीमेंट कंपनियों में शुमार हो गई हैं. साल 1983 में बनी अंबुजा सीमेंट के पास 31 मिलियन टन की उत्पादन क्षमता है. इसके पास कुल छह प्लांट और आठ ग्राइंडिंग यूनिट हैं. दोनों कंपनियों को मिला दें तो इनकी उत्पादन क्षणता 70 मिलियन टन प्रति वर्ष है.
इसे भी पढ़ें – युवती के घर Love Proposal लेकर पहुंचा प्रेमी, युवती ने ठुकराया तो…
इनके पास 23 प्लांट, 14 ग्राइंडिंग स्टेशन और 80 रेडी मिक्स कॉन्क्रीट प्लांट हैं और देश भर में 50 हजार चैनल पार्टनर हैं. देश में इस वक्त 298 मिलिटन टन सीमेंट का उत्पादन हर साल होता है. यानी Adani Group अब देश का 23% से ज्यादा सीमेंट उत्पादन अकेले करेगा.
बता दें कि Adani Group के चीफ गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के पांचवे सबसे अमीर शख्स हैं. कंपनी अपने पोर्ट और एनर्जी बिजनेस से अब दूसरे सेक्टरों में प्रवेश कर रही है. पिछले साल ही अडानी ग्रुप ने अडानी सीमेंट इंटडस्ट्रीज का ऐलान कर सीमेंट सेक्टर में घुसने की मंशा जता दी थी. इस डील से अडानी ग्रुप भारतीय सीमेंट सेक्टर का बड़ा प्लेयर बन जाएगा. अडानी ग्रुप के पास दो सीमेंट सब्सिडियरी हैं और अडानी सीमेंटेशन लिमिटेड गुजरात में एक नई फैसिलिटी बना रही है.
इसे भी पड़ें – OMG! क्या Salman Khan ने अपना सबसे प्रिय Bracelet इस अभिनेत्री को किया गिफ्ट ? एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर
अडानी ग्रुप ने Holcim Ltd का अंबुजा और ACC सीमेंट में पूरा स्टेक खरीदा है. Holcim Ltd का इन कंपनियों में 63.19% और 4.48% हिस्सेदारी थी. अंबुजा सीमेंट की ACC सीमेंट में 50.05% हिस्सेदारी है. ये डील Adani Group की अब तक की सबसे बड़ी डील है. JSW ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने हाल ही में ऐलान किया था कि वो Holcim की अंबुजा में हिस्सेदारी को खरीदने के लिए 7 बिलियन डॉलर की बोली लगाई है.
इस डील के बाद Holcim ग्रुप अब भारत के सीमेंट कारोबार से बाहर निकल गई है. Holcim का भारत के सीमेंट कारोबार से निकलना भारत से सबसे बड़े FDI का बाहर जाना भी होगा. इससे पहले केर्न एनर्जी का यहां से निकलना सबसे बड़ी निकासी थी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक