दिल्ली। देश के मशहूर औद्योगिक समूह अडाणी ग्रुप को केरल में लगभग दो हजार करोड़ रुपये का भारी भरकम सड़क निर्माण का प्रोजेक्ट मिला है।

अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने मीडिया को दी जानकारी मेें कहा कि उसने केरल में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि एनएचएआई से 1,838 करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजना हासिल की है। कंपनी ने बताया कि यह परियोजना भारतमाला योजना का हिस्सा है। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को भी इस बारे मेें जानकारी दी है। अडाणी समूह ने कहाकि एनएचएआई से एक और हाइब्रिड एन्युइटी रोड परियोजना मिलना उसके लिए बेेेहद खुशी की बात है।

अडाणी समूह ने हाल ही में एनएचएआई द्वारा एचएएम के तहत जारी निविदा में भाग लिया था और कंपनी को एनएचएआई से परियोजना के लिए केरल राज्य में बनने वाली सड़क परियोजना का टेंडर मिला है। केरल में लगभग 41 किलोमीटर की यह परियोजना एनएच -17 के अजीहूर से वेंगलम खंड तक छह-लेन का मार्ग बनाये जाने को लेकर है। जिसका निर्माण कार्य अब अडाणी समूह राज्य में करेगा।