Gautam Adani: अमेरिका (America) में गौतम अडाणी पर लगे करप्शन के आरोपों पर अडाणी ग्रुप (Adani Group) की पहली प्रतिक्रिया आई है। ग्रुप ने मीडिया स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग द्वारा अडानी ग्रीन के डायरेक्टर्स के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं। हम इन आरोपों को खारिज करते हैं। हम कोर्ट में मिलते हैं।

Gautam Adani: गौतम अडाणी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, पिछले हफ्ते ही अमेरिका में इन्वेस्टमेंट करने का किया था ऐलान, 20 फीसदी तक गिरे स्टॉक

अडानी ग्रुप ने कहा कि जैसा कि अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा स्वयं कहा गया है, “अभियोग पत्र में आरोप लगाए गए हैं और प्रतिवादियों को तब तक निर्दोष माना जाता है। जब तक कि उन्हें दोषी साबित नहीं किया जाता।” सभी संभव कानूनी उपाय किए जाएंगे।

Adani Stocks Crash: अडाणी समूह के शेयरों में मचा हाहाकार, 20 फीसदी तक गिरे स्टॉक्स, निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूबे

बयान में अडाणी ग्रुप ने आगे कहा कि ग्रुप ने हमेशा उच्चतम मानकों का पालन किया है और अपने सभी परिचालन क्षेत्रों में शासन, पारदर्शिता और नियामक अनुपालन को बनाए रखने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। हम अपने हितधारकों, भागीदारों और कर्मचारियों को आश्वस्त करते हैं कि हम एक कानून का पालन करने वाला संगठन हैं, जो सभी कानूनों का पूरी तरह से पालन करता है।

Gautam Adani: गौतम अडाणी नये मुसीबत में फंसे, अमेरिका में सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए दिए 2236 करोड़ की रिश्वत

बता दें कि अडाणी समूह (Adani Group) के चेयरमैन और देश के दूसरे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडाणी पर अमेरिका में  धोखाधड़ी और 265 मिलियन डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने के आरोप लगे हैं।  न्यूज एजेंसी रॉयटर्स (Reuters) की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट (New York Federal Court) ने गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर अडाणी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

‘पीएम मोदी-गौतम अडाणी एक हैं तो सेफ हैं…..,’ यूएसए में Gautam Adani के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद राहुल गांधी का करारा हमला, बोले- बीजेपी को मिल रही फंडिंग इसलिए प्रधानमंत्री अपने मित्र को बचा रहे

रिश्वत देने के आरोप लगने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी बिकवाली देखी गई।  गुरुवार 21 नवंबर, 2024 को शेयर बाजार के खुलते ही अडानी समूह के शेयरों में मातम छा गया। अडानी समूह के कई शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है। अडानी के शेयर गिरने से सेंसेक्स भी 600 अंक से ज्यादा गिरकर खुला।

समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 2539 रुपये पर जा लुढ़का है और स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया है। अडानी पोर्ट्स में भी 10 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 10 फीसदी, अडानी पावर में 16 फीसदी की गिरावट रही।

नतीजों से पहले MVA में CM पर सिर फुटव्वल… नाना पटोले ने कहा- कांग्रेस से होगा CM, संजय राउत बोले- It Is Impossible

इन कंपनियों के शेयर गिरे धड़ाम 

समूह की लिस्टेड सभी 10 कंपनियों के शेयर्स धड़ाम जा गिरे. अडानी एनर्जी सोल्युशंस का शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ 697.70 रुपये पर जा लुढ़का और स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया. अडानी टोटाल गैस का शेयर 14 फीसदी की गिरावट के साथ 577.80 रुपये, अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 18 फीसदी की गिरावट के साथ 1159 रुपये, एसीसी का शेयर 10 फीसदी की गिरावट के चलते लोअर सर्किट लगने के बाद 1966.55 रुपये पर जा गिरा है। इसके अलावा अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड का शेयर भी 10 फीसदी गिरकर 1160 रुपये, अडानी विल्मर का शेयर 8 फीसदी गिरकर 301 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

AAP Candidate List: दिल्ली चुनाव के लिए आप ने जारी की पहली लिस्ट, 11 प्रत्याशियों में से 6 कैंडिडेट कांग्रेस-BJP से आए नेता, देखें लिस्ट

जानिए अडानी के शेयरों को अचानक क्या हुआ

दरअसल गौतम अडाणी पर अमेरिका में लगा बड़ा आरोप लगता है। अडानी पर अमेरिका (USA) में सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट (Solar Energy Contract) पाने के लिए 265 मिलियन डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने और इसे छिपाने का आरोप लगा है। न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट (New York Federal Court) में हुई सुनवाई में गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों डॉलर की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं। यह पूरा मामला अडानी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy) और एक अन्य फर्म से जुड़ा हुआ है।

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H