Adani Transmission Update. अडानी ग्रुप ने बिजली ट्रांसमिशन-डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी अपनी कंपनी अडानी ट्रांसमिशन का नाम बदल दिया है. अडानी ट्रांसमिशन का नया नाम अब अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) होगा. कंपनी का नाम बदलने का फैसला गुरुवार, 27 जुलाई 2023 से प्रभावी हो गया है.
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि अडानी ट्रांसमिशन का नाम बदलकर अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड कर दिया गया है. यह फैसला 27 जुलाई 2023 से लागू हो गया है. कंपनी को आरओसी से इसकी मंजूरी भी मिल गई है. कंपनी ने नाम में बदलाव से जुड़े दस्तावेज स्टॉक एक्सचेंजों को उपलब्ध करा दिए हैं.
नए नाम के साथ, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 14 राज्यों में उपस्थिति के साथ अदानी समूह की ट्रांसमिशन और वितरण कंपनी है. कंपनी का कुल नेटवर्क 19779 सीकेएम है, जिसमें से 15,371 सीकेएम चालू है और 4408 सीकेएम प्रगति पर है जो विभिन्न चरणों में है। कंपनी बिजली वितरण के क्षेत्र में भी है. कंपनी मुंबई और मुंद्रा सेज में 1.20 करोड़ उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध करा रही है.
अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने आंध्र प्रदेश में तीन स्मार्ट मीटरिंग परियोजनाओं के लिए एलओए प्राप्त किया है, जिसमें 3700 करोड़ रुपये में 2.7 मिलियन स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। 31 जुलाई, 2023 को अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेगा.
गुरुवार को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 805 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट आने के बाद शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली. कंपनी के शेयर ने 4236 रुपये का हाई बनाया था. लेकिन रिपोर्ट सामने आने के बाद शेयर की कीमत 631 रुपये पर आ गई है. 2023 में शेयर में करीब 70 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का मार्केट कैप 89,797 करोड़ रुपये है.