Adani Group Share Price: गुरुवार को अडानी ग्रुप की 10 में से 8 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. अडानी टोटल गैस एक फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं, अदानी पोर्ट्स दो फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. आइए जानते हैं अडानी के अन्य शेयरों का हाल.
इन शेयरों में रही तेजी
अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Share Price): यह शेयर 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 2,477 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. पिछले सत्र में अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर भाव 2,470.30 रुपये के स्तर पर था. अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर प्राइस: यह स्टॉक 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 1,012 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. पिछले सत्र में अडानी ग्रीन के शेयरों का भाव 1,008.95 रुपये के स्तर पर था.
अडानी टोटल गैस शेयर प्राइस: यह शेयर 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 643.65 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. पिछले सत्र यानी बुधवार को इस शेयर की कीमत 636.80 रुपये के स्तर पर थी.
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports Share Price): अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 2.43 फीसदी की बढ़त के साथ 837.95 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे. पिछले सत्र में अदानी पोर्ट्स का शेयर भाव 818.05 रुपये के स्तर पर था
अडानी पावर शेयर प्राइसः यह शेयर 2.67 फीसदी की उछाल के साथ 378.25 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. पिछले सत्र में इस शेयर का भाव 368.40 रुपये के स्तर पर था.
एनडीटीवी (NDTV Share Price): यह शेयर 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 217.15 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. पिछले सत्र में एनडीटीवी का शेयर भाव 216.70 रुपये के स्तर पर था.
अंबुजा सीमेंट्स शेयर प्राइस: यह शेयर 0.023 फीसदी की बढ़त के साथ 428.25 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. पिछले सत्र में अंबुजा सीमेंट्स का शेयर भाव 428.15 रुपये के स्तर पर था.
एसीसी (ACC Share Price): यह शेयर 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 1,996.20 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. पिछले सत्र में इस शेयर का भाव 1,979.80 रुपये के स्तर पर था.
इन शेयरों में रही गिरावट
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस शेयर प्राइस: यह शेयर 0.13 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 854.05 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. पिछले सत्र में अदानी एनर्जी का शेयर भाव 855.20 रुपये के स्तर पर था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें