Adani Group Shares: शेयर बाजार में आज भले ही गिरावट है, लेकिन अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी है. बाजार खुलते ही अडानी ग्रुप की दो कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है. हालांकि ग्रुप की 4 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली, लेकिन बाद में इनमें भी तेजी आई है.
पिछले हफ्ते भी अडानी के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिली थी. 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी. अडानी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर रोजाना लोअर सर्किट मार रहे थे. कई शेयर अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गए थे. हालांकि पिछले हफ्ते से अदाणी ग्रुप के शेयरों ने जबरदस्त वापसी की है. अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी है. आइए जानते हैं आज अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों का क्या हाल है.
ये शेयर चल रहे हैं अपर सर्किट पर
अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट देखने को मिल रहा है. सुबह शेयर 815 रुपए पर खुला. इसके बाद इसमें जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली थी. शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 820.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अदानी टोटल गैस के शेयरों में भी बंपर उछाल आया है. सुबह शेयर 848 रुपए पर खुला. इसके बाद यह फीसदी की उछाल के साथ 861.35 रुपए के ऊपरी सर्किट पर पहुंच गया. अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर भी आज अपर सर्किट पर चल रहे हैं.
सुबह शेयर 5 फीसदी की उछाल के साथ 619.25 रुपये के स्तर पर खुला. अदाणी पावर के शेयरों में भी तेजी है. सुबह शेयर 183.10 रुपए पर खुला. इसके बाद यह 4.98 फीसदी के उछाल के साथ 186.60 रुपए के स्तर पर पहुंच गया. अदानी समूह की प्रमुख कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में भी तेजी है. यह शेयर दो फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 2,034 रुपये के स्तर पर चल रहा है.
अडानी समूह की कुछ कंपनियों के शेयरों में भी सुबह गिरावट देखने को मिली, लेकिन बाद में इसने रफ्तार पकड़ी. आज सुबह अडानी पोर्ट्स एंड इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. यह शेयर लाल निशान पर खुला था. हालांकि बाद में इसमें थोड़ा उछाल आया और यह 699 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अंबुजा सीमेंट के शेयर भी बढ़त के साथ 390.10 रुपए के स्तर पर चल रहे हैं.
इससे शेयरों में तेजी देखने को मिली
अडानी के शेयरों में तेजी का एक बड़ा कारण विदेशों में अडानी के रोड शो की सफलता है. सिंगापुर और हांगकांग में अडानी के हालिया रोड शो बहुत सफल रहे. वहीं, पिछले हफ्ते अमेरिका की जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी की 4 कंपनियों में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया. इसने अडानी ग्रुप के लिए लाइफलाइन का काम किया. इसके बाद से अदाणी ग्रुप के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़ें –
- MP कांग्रेस संगठन में बदलाव के संकेत, कई जिलों के हटाए जा सकते हैं अध्यक्ष, भंवर जितेंद्र सिंह ने दिया बड़ा बयान
- ‘जवाब तो देना होगा…’, मंत्री प्रेम कुमार ने प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव पर बोला हमला, लालू को लेकर कही ये बात
- Child Marriage: बाल विवाह पर रोक लगाने जिंदल फाउंडेशन ने शुरू किया जनजागरूकता अभियान…
- CGPSC भर्ती घोटाला : CBI ने टामन के भतीजे और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर को कोर्ट में किया पेश, 13 जनवरी तक मांगी रिमांड
- 2025 की बजट की तैयारी में धामी सरकार: फरवरी के तीसरे हफ्ते हो सकता है Budget सत्र, जानिए सचिव वित्त ने क्या कहा?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक