Hindenburg Report Impact On Adani Stocks: अडानी समूह को, जिस बात का डर था, वहीं हुआ है। अडानी समूह के लिए सोमवार का दिन एक बार फिर से काला साबित हुआ है। अडानी समूह (Adani Group) और SEBI चीफ माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद सोमवार को बाजार खुलते ही अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। शुरुआती सेशन में अडानी समूह के शेयर 17 फीसदी तक के नुकसान में कारोबार कर रहे हैं। हालांकि कारोबार बढ़ते ही उसने शानदार रिकवरी किया है। अभी

चार शादियां, पोर्न वीडियो और शराब की लत… कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में रूंह कंपा देने वाला खुलासा, सबूत मिटाने को किए कई जतन- Kolkata doctor rape-murder case

अडानी ग्रुप के Stock Market में लिस्टेड सभी शेयरों में भले ही सोमवार को गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन ये उस तरह की नजर नहीं आ रही है, जैसी कि बीते साल 24 जनवरी 2023 को Hindenburg की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद देखने को मिली थी। इसे देखकर ये कहा जा सकता है कि बाजार पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट कोई बड़ा असर नहीं डाल पाई है।

Hindenburg Vs SEBI: सेबी चीफ के बयान पर हिंडनबर्ग का नया दावा, कहा- ‘सफाई में ही स्वीकार…’, नए सवाल भी दागे

इधर Hindenburg की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार शुरू किया। सुबह 9:15 बजे पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 375 अंकों के नुकसान के साथ 79,330 के लेवल पर खुला, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47 अंक फिसलकर 24,320 के लेवल पर खुला। इस बीच शुरुआती कारोबार में Adani Group के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। Adani Enterprises Share तो बाजार खुलने का साथ ही 17 फीसदी से ज्यादा टूट गया।

बांग्लादेश तो ट्रेलर हैः इस दिग्गज नेता ने हिंदुओं के नरसंहार पर किया बड़ा दावा, कहा- कई देशों से हिंदुओं का सफाया… मची सनसनी- Bangladesh violence

सबसे ज्यादा लुढ़का अडानी का ये शेयर

सुबह 9:15 बजे बाजार खुलते ही अडानी समूह के सारे शेयर लुढ़क गए। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने तो बीएसई पर करीब 17 फीसदी के नुकसान के साथ शुरुआत की। हालांकि कारोबार बढ़ते ही उसने शानदार रिकवरी दिखाई, लेकिन उसके बाद भी शेयर लाल निशान में ही है। 9 बजकर 30 मिनट पर यह शेयर बीएसई पर 2.59 फीसदी के नुकसान के साथ 1,075.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

‘साफ हो गया PM मोदी क्यों डरे हुए हैं…’ हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर राहुल गांधी के 3 सवाल जो सोचने पर कर देंगे मजबूर – Rahul Gandhi On Hindenburg Research

अडानी के सारे शेयर हुए लाल

सुबह 9:30 पर अडानी टोटल गैस सबसे ज्यादा साढ़े फीसदी के नुकसान में था। अडानी पावर और अडानी विल्मर के शेयर 3-3 फीसदी से ज्यादा लुढ़के हुए थे। फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज 2 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में था। इसी तरह अडानी ग्रीन एनर्जी लगभग ढाई फीसदी गिरा हुआ था।

8 भक्तों की मौतः सावन सोमवारी पर बड़ा हादसा, सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़ में गिरे लोगों के ऊपर से दौड़ गई भक्तों की भीड़,  देखें हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें- Jehanabad Siddheshwarnath Temple

अडानी के शेयरों में सुबह 10.30 बजे तक का रिपोर्ट कार्ड

  • अडानी पावर शेयर (Adani Power Share) 5.31% की गिरावट के साथ 658.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 
  • अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas Ltd) का शेयर 6.39% की गिरावट लेकर 814.30 रुपये पर कारोबार कर रहा है
  • अडानी विल्मर (Adani Wilmar) शेयर में 4.21% की गिरावट आई है और ये 368.95 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.  
  • अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas Ltd) का शेयर 6.59% की गिरावट लेकर 812.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 
  • अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd) का स्टॉक 4.30% गिरकर 1,704.30 रुपये पर है. 
  • अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) का शेयर 4.91% गिरकर 1,049.60 पर ट्रेड कर रहा है. 
  • अडानी पोर्ट के शेयर में (Adani Port Share) 3.48% फिसलकर 1,480.45 रुपये पर आ गया है. 
  • अडानी की सीमेंट कंपनी एसीसी का शेयर (ACC Ltd Share) 2.32% गिरकर 2,296.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 
  • अंबुजा सीमेंट कंपनी का शेयर (Ambuja Cement Share) 1.71% गिरकर 621.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 
  • एनडीटीवी के शेयर (NDTV Share) की बात करें, तो ये 3.10% फीसदी टूटकर 201.88 रुपये के लेवल पर था. 

संबंधित ये खबरें भी पढ़ेः-

हिंडनबर्ग के खुलासे पर आई अडानी ग्रुप की पहली प्रतिक्रिया, बताया मुनाफा कमाने की कोशिश, जनवरी 2023 में भी Adani Group पर लगाए थे गंभीर आरोप – Adani Group On Hindenburg

Hindenburg Report: हिंडनबर्ग रिपोर्ट से देश में मचा सियासी घमासान, भाजपा ने विपक्ष को घेरा, कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप

हमाम में सब नंगे हैं…’, SEBI चीफ पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद मोदी सरकार पर विपक्ष हमलावर- Hindenburg On Madhabi Puri Buch

Hindenburg: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने भारत में फिर मचाया तहलका, SEBI चेयरमैन और अडानी ग्रुप के बीच बताया कनेक्शन, माधबी पुरी का ये रहा रिएक्शन – Madhabi Puri Buch

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H