Adani Group shares fall: अदानी ग्रुप के शेयरों में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट दर्ज की गई है. ग्रुप के शेयरों में औसतन 25 फीसदी की भारी गिरावट आई है. जबकि अदानी ग्रुप की 9 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड है. इसमें से तीन ऐसी कंपनियां है. जिनके शेयर बीते तीन कारोबारी सत्रों में 35 फीसदी से ज्यादा घट चुकी है. 5 कंपनियां 20 फीसदी से ज्यादा टूट चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले तीन दिनों में अडानी ग्रुप को 66 बिलियन डॉलर यानी करीब 5.38 लाख करोड़ रुपये का घाटा झेलना पड़ा है.

भारतीय शेयर बाजार और इनेवेस्टर्स में काफी गहमागहमी और अदानी ग्रुप के साथ-साथ बाकी बड़ी कंपनियों के शेयरों में भी उतार चढ़ाव देखा गया है. ऐसे में सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 170 अंको की बढ़त के साथ 59 500 पर बंद हुआ. निफ्टी की बात करें तो करीब 45 अंकों की गिरावट के साथ 17 650 पर आकर बंद हुआ. अदानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अडानी ग्रुप का स्टॉक सोमवार को 2,892 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो कि पिछले दिनों 3,112 रुपये से 3,276 रुपये के बीच ट्रेड कर रहा था. यानी, यहां भी अडानी ग्रुप को घाटा झेलना पड़ा है.

इन शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट
अदानी टोटल गैस 20 फीसदी गिरावट के साथ 2342 रुपए पर बंद हुआ. अदानी ग्रीन एनर्जी 20 फीसदी की गिरावट के साथ 1189 रुपए पर बंद हुआ जो 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर है. अदानी ट्रांसमिशन 15 फीसदी की गिरावट के साथ 1708 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 20 फीसदी गिरकर 1611 रुपए पर पहुंचा था जो 52 हफ्ते का नया न्यू नतम स्तर है. अदानी पोर्ट्स 597 रुपए पर फ्लैट बंद हुआ. अदानी पावर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 235 रुपए पर बंद हुआ. अदानी विल्मर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 491 रुपए पर बंद हुआ.

ये स्टॉक्स आज तेजी में रहे
एसीसी 1.30 फीसदी की तेजी के साथ1904 रुपए पर बंद हुआ. अंबूजा सीमेंट1.85 फीसदी की तेजी के साथ 387.50 रुपए पर बंद हुआ. अदानी एंटरप्राइजेजे 4.76 फीसदी तेजी के साथ 2892 रुपए पर बंद हुआ.