Adani Group Stocks Crash: मुंबई. अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की 32,000 शब्दों की एक रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भूचाल आ गया. पिछले दो कारोबारी दिन में ही अडानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये घट गया. बता दें कि इस रिपोर्ट में अडानी समूह पर भ्रष्टाचार, शेयरों के साथ हेरफेर करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसके बाद से ही निवेशकों में डर बैठ गया है और वे  अडानी ग्रुप के शेयरों को बेचने लग गए. आज शुक्रवार को लगभ सभी शेयर लोअर सर्किट में बंद हुए हैं. हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों को धैर्य रखने की सलाह दे रहे हैं और इसे अस्थाई गिरावट बता रहे हैं.

 वहीं इंडेक्स प्रोवाइडर एमएससीआई (MSCI) ने शनिवार को कहा कि अडानी समूह की कंपनियों के शेयर भाव को गलत तरीके से बढ़ाए जाने का आरोप लगाने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को लेकर उसने समूह की सिक्युरिटीज पर फीडबैक मांगा है. एमएससीआई ने कहा कि वह अडाणी समूह और उसकी कंपनियों के कामकाजी तौर-तरीकों के बारे में आई इस रिपोर्ट से अवगत है. उसने एक बयान में कहा, ‘एमएससीआई इस स्थिति के बारे में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सूचना पर करीबी नजर रखे हुए है’.