Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप की कंपनियों के निवेशक सदमे में हैं. निवेशकों को हल्के उछाल के साथ गहरा चोट लगा है. करीब चार लाख करोड़ एक साथ पानी में बह गए. शेयर टूटने से निवेशकों में तहलका मचा हुआ है. इसके पीछे एक चौंकाने वाली वजह है. अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट से निवेशकों को झटका लगा है.

 महज दो दिनों में अडाणी समूह की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 4 लाख करोड़ रुपये की भारी कमी आई है. इस तरह समूह की कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाने वालों को केवल दो सत्र में 4 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जो लंबे समय से अदानी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी से पैसा कमा रहे थे.

 बुधवार को एम-कैप में एक लाख करोड़ की कमी रही

हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने के बाद से गौतम अडानी की अगुआई वाली कंपनियों का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपए कम हो गया है. अदानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट को दुर्भावनापूर्ण करार दिया है। अदाणी ग्रुप के शेयरों में पैसा लगाने वालों को बुधवार को ही एक लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था.

अडानी समूह द्वारा आरोपों को खारिज करने और हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ अदालती मामला दर्ज करने की धमकी देने के बावजूद, समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली हुई.

यह विकास ऐसे समय में हुआ है जब अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का 20,000 करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर शुक्रवार को खुला।

जानिए किसे लगा गहरा झटका ?

अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, अदानी ट्रांसमिशन, अदानी टोटल गैस और एसीसी में 20-20 फीसदी तक का नुकसान हुआ. अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों को सबसे बड़ा झटका लगा है क्योंकि महज एक सत्र में कंपनी की वैल्यू 25 फीसदी तक गिर गई है.

इन शेयरों में लगा लोअर सर्किट

अदानी समूह के तीन अन्य शेयरों, अदानी पावर, अदानी विल्मर और एनडीटीवी में भी पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगा.