गौतम अडानी (Gautam Adani) ने एक और कंपनी को खरीद लिया है. अडानी ग्रुप की कंपनी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ADSTL) ने भारत के सबसे बड़े इंडिपेंडेंट एयरक्राफ्ट मेंटनेंस मरम्मत और ओवरहाल (MRO) ऑर्गेनाइजेशन एयर वर्क्स ग्रुप (Air works group) को खरीदने का ऐलान किया है. एयर वर्क्स (Air Works) को खरीदने के लिए अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defence & Aerospace) ने करीब 400 करोड़ रुपये में एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. बता दें कि एयर वर्क्स ग्रुप का 27 शहरों में सबसे बड़ा पैन इंडिया नेटवर्क है. Also Read: ये कार है आपकी बजट में
अडानी समूह की डिफेंस कंपनी ने एक बयान में कहा, “एयर वर्क्स कंपनी प्रमुख रक्षा और एयरोस्पेस प्लेटफार्म्स के लिए देश के भीतर बड़े स्तर पर कारोबार कर रही है. बयान के मुताबिक एयर वर्क्स कंपनी ने प्रमुख रक्षा और एयरोस्पेस प्लेटफार्मों के लिए देश के भीतर बडे स्तर ऑपरेशनल क्षमताएं विकसित की है. कंपनी भारतीय वायुसेना के कई विमानों के रखरखाव और मरम्मत का काम भी करती है. इसमें देश के पहले P-8I एयरक्राफ्ट से लेकर वायु सेना के 737 वीवीआईपी विमान तक शामिल हैं. कंपनी के पास मुंबई, दिल्ली, होसुर और कोच्चि में डीजीसीए से प्रमाणित फैसिलिटीज हैं.
एयर वर्क्स ग्रुप के एमडी और सीईओ डी आनंद भास्कर ने कहा, “भारत में रक्षा और नागरिक विमानों के क्षेत्र के लिए एमआरओ हब बनने की क्षमता है. यह एयर वर्क्स और उसके कर्मचारियों के लिए अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस प्लेटफॉर्म के तहत शामिल होने का एक शानदार अवसर है. इससे भविष्य में बड़े पैमाने पर अर्थव्यवस्थाएं और रोजगार के अवसर पैदा होंगे.”
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Jasprit Bumrah ने वो कर दिखाया जो टेस्ट इतिहास के 148 सालों में नहीं हुआ था, रचा इतिहास
- सीएम नीतीश ने पूर्व IPS किशोर कुणाल के निधन पर जताया शोक, हाजीपुर के कोनहारा घाट पर कल होगा अंतिम संस्कार
- धर्म परिवर्तन कर रहीं सपा नेत्री डिंपल यादव?
- Mann Ki Baat: ‘गंगा की अविरल धारा, ना बंटे समाज हमारा…’, मन की बात में पीएम मोदी ने महाकुंभ का जिक्र करते हुए एकता का दिया संदेश, बस्तर ओलंपिक की भी तरीफ की
- Kisan Andolan: 30 दिसंबर को चार घंटे नहीं चलेगी सरकारी बसें, 10 से 2 बजे तक रहेगा चक्का जाम….