Adani-Hindenburg case: अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 6 मेंबर्स की एक्सपर्ट कमेटी बनाई है. रिटायर्ड जज एएम सप्रे इस कमेटी के हेड होंगे. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि SEBI इस मामले में जांच जारी रखेगी और 2 महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
इस कमेटी में जस्टिस ओपी भट, जस्टिस जेपी देवदत्त, एमवी कामथ, नंदन नीलेकणि और सोमशेखर सुंदरेसन शामिल होंगे. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की बेंच ने गुरुवार को यह आदेश दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सेबी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट और मार्केट वायलेशन समेत दोनों आरोपों पर पहले से जांच कर रही है. ऐसे में सेबी की जांच जारी रहेगी. सेबी को 2 महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करनी है.
इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अडाणी-हिंडनबर्ग मामले पर मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि वह मीडिया को रिपोर्टिंग से नहीं रोक सकता. इस मामले की जांच के लिए कमेटी के गठन को लेकर अपना फैसला सुरक्षित कर चुकी है और जल्द ही इसे सुनाया जाएगा.
- उमंग 2025: 4 दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ, 6 इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी बन रहे हिस्सा
- 10 January Horoscope : इस राशि के जातकों का आत्मविश्वास रहेगा ऊंचा, जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 10 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 10 जनवरी महाकाल आरती: भगवान महाकाल का वैष्णव तिलक त्रिपुंड और त्रिनेत्र अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Bihar News: बक्सर में विवाहिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस