CM Kejriwal Attack On PM Modi: दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने एक बार फिर प्रधानमंत्री Narendra Modi और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। CM Kejriwal ने दिल्ली विधानसभा में भाषण देते हुए कहा कि जनता जीएसटी देती है और वह पैसा पीएम मोदी (PM MODI) के पास जाता है. जो कांग्रेस 75 साल में नहीं लूट पाई उससे ज्यादा उन्होंने 7 साल में लूटा है। Adani का दिमाग हमेशा रहता है और PM Modi का पैसा।

विधानसभा को संबोधित करते हुए CM Kejriwal ने कहा कि जिस दिन अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए। उस दिन PM Modi दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे। अब वह दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनना चाहता है। केजरीवाल ने कहा कि अडानी ग्रुप के अंदर का सारा पैसा पीएम मोदी ने लगाया है.

अडानी को श्रीलंका का प्रोजेक्ट मिला था

केजरीवाल ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे से मुलाकात की और अडानी को पवन परियोजना लेने के लिए मजबूर किया. यह प्रोजेक्ट उन्होंने अडानी को नहीं दिया, बल्कि खुद लिया। जिस तरह हमारे देश में संसद की स्टैंडिंग कमेटी है, उसी तरह की कमेटी ने अपने इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के चेयरमैन को बुलाया और पूछा कि यह प्रोजेक्ट अडानी को क्यों दिया गया. उन्होंने समिति को बताया कि राजपक्षे ने उन्हें फोन किया था और कहा था कि अडानी को परियोजना देने के लिए पीएम मोदी की ओर से बहुत दबाव था.

इजराइल के तमाम रक्षा सौदे भी मिले

दिल्ली के सीएम ने कहा, ‘बांग्लादेश को 25 साल के लिए 1500 मेगावाट बिजली खरीदनी थी. उन्होंने (प्रधानमंत्री) यह प्रोजेक्ट भी अडानी को दिलवा दिया. जब वे इस्राइल गए तो सारे रक्षा सौदे अडानी को दे दिए गए. दो-तीन साल पहले छह हवाईअड्डों की नीलामी की गई थी. उसमें शर्त थी कि ठेका उसी को दिया जाएगा, जिसने पहले एयरपोर्ट का काम किया होगा, लेकिन ऐन वक्त पर शर्त हटा दी गई और सभी 6 एयरपोर्ट अडानी को दे दिए गए.

लोगों की फैक्ट्रियों पर कब्जा

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि जांच एजेंसियों की मदद से लोगों की फैक्ट्रियों पर कब्जा किया जा रहा है. पहले कृष्णापट्टनम बंदरगाह (Krishnapatnam port) पर छापा मारा गया और कुछ साल बाद अडानी ने इसे खरीद लिया. इसी तरह ACC और Ambuja Cement पर छापा मारा गया और बाद में अडानी द्वारा खरीदा गया. मुंबई एयरपोर्ट पहले GVK ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा चलाया जाता था. यहां भी रेड हुई और एयरपोर्ट अडानी के पास चला गया. फैक्ट्री के मजदूरों को धमकी दी जा रही है कि या तो जेल जाओ या कारोबार हमें सौंप दो.

7 साल में तोड़ा डकैती का रिकॉर्ड

उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिन पहले ऑर्डर दिया गया था. सभी बिजली संयंत्रों को 10 प्रतिशत कोयला आयात करना होगा और केवल अडानी ही इसका आयात करता है. वह कोयला हमारे देश के कोयले से दस गुना महंगा है. 67 साल में भारत की सभी सरकारों ने मिलकर 55 लाख करोड़ का कर्ज लिया था, लेकिन 2014 से 2022 तक सात साल में 85 लाख करोड़ का कर्ज लिया गया. 67 साल में जितना लिया था, उससे दोगुना 7 साल में लगा.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus