Adani Ports Net Profit: अडानी समूह की कंपनी अडानी पोर्ट्स का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 40% बढ़कर 2,445 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल इसी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 1,748 करोड़ रुपये था.
जुलाई-सितंबर तिमाही में परिचालन से कंपनी का समेकित राजस्व सालाना आधार पर 6% बढ़कर 7,067 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी अवधि में यह 6,646 करोड़ रुपये था. अडानी पोर्ट्स ने अपनी दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजे जारी किए.
Adani Ports Net Profit: अडानी पोर्ट्स के शेयर ने एक साल में दिया 75% रिटर्न
नतीजे जारी होने के बाद अडानी पोर्ट्स का शेयर 1.83% बढ़कर 1,377 रुपये पर बंद हुआ. 6 महीने में शेयर में 4.5% से ज्यादा की तेजी आई है. इस साल जनवरी से अब तक कंपनी के शेयर में 31.41% से ज़्यादा की तेज़ी आई है.
वहीं, एक साल में अदानी पोर्ट्स ने 75.41% का रिटर्न दिया है. अदानी पोर्ट्स देश की सबसे बड़ी पोर्ट ऑपरेटर है अदानी पोर्ट्स भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर और एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स प्रदाता है.
इसके 13 पोर्ट और टर्मिनल देश की पोर्ट क्षमता का लगभग 24% प्रतिनिधित्व करते हैं. इसकी क्षमता 580 MMTPA से ज़्यादा है. पहले इसका नाम गुजरात अदानी पोर्ट्स लिमिटेड था.
गौतम अदानी ने 1998 में कंपनी की स्थापना की थी
अदानी पोर्ट्स के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अदानी हैं. उन्होंने 1998 में इस कंपनी की स्थापना की थी. गौतम अदानी के बेटे करण अदानी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और कंपनी के सीईओ अश्विनी गुप्ता हैं. कंपनी में 1900 से ज़्यादा कर्मचारी काम करते हैं. अदानी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड अदानी पोर्ट्स की सहायक कंपनी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें