Adani Ports Share : बुधवार को शेयर बाजार में एक कंपनी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया – अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ). कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजों के बाद इसके शेयरों में करीब 2% की बढ़त देखी गई. सुबह 10:30 बजे तक इसका स्टॉक 1,364 रुपए के आस-पास कारोबार कर रहा था.

ये तेजी अचानक नहीं आई है. इसके पीछे है कंपनी का शानदार मुनाफा, जो अप्रैल-जून तिमाही में ₹3,315 करोड़ रहा. ये पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 6.52% ज्यादा है, जब मुनाफा ₹3,112 करोड़ दर्ज किया गया था.
रेवेन्यू में भी तगड़ी छलांग, 31% की ग्रोथ
सिर्फ मुनाफा ही नहीं, कंपनी का राजस्व भी सरप्राइज देता है. अप्रैल-जून 2025-26 की पहली तिमाही में अडाणी पोर्ट्स ने ₹9,126 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया. पिछले साल यही आंकड़ा ₹6,956 करोड़ था – यानी इस बार 31.20% की दमदार बढ़त दर्ज की गई है.
- इस प्रदर्शन से निवेशकों का भरोसा भी साफ नजर आया, जो आज के शेयर ट्रेंड में झलक रहा है.
- भारत का सबसे बड़ा पोर्ट्स ऑपरेटर – सिर्फ नाम ही नहीं, आंकड़े भी कहते हैं.
- अडाणी पोर्ट्स & SEZ सिर्फ एक कंपनी नहीं, देश का सबसे बड़ा प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर और लॉजिस्टिक्स प्रोवाइडर है.
- इसके पास 13 बड़े पोर्ट्स और टर्मिनल्स हैं, जो भारत की कुल पोर्ट क्षमता का लगभग 24% कवर करते हैं.
- कुल हैंडलिंग कैपेसिटी की बात करें तो यह 580 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MMTPA) से भी ज्यादा है.
गौतम अडाणी की सोच से बना कारोबार का समंदर
कंपनी की नींव साल 1998 में गौतम अडाणी ने रखी थी. आज यह सिर्फ एक पोर्ट ऑपरेटर नहीं, बल्कि एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स का पावरहाउस बन चुका है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अडाणी, वहीं CEO अश्वनी गुप्ता हैं. इस समूह की एक और महत्वपूर्ण इकाई है – अडाणी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, जो इस ऑपरेशन का एक अहम हिस्सा है. 1900+ कर्मचारियों के साथ यह कंपनी देशभर में अपनी सेवाएं दे रही है.
सिर्फ नतीजे नहीं, निवेशकों का भरोसा भी लौटा
ताजा नतीजों ने यह संकेत दे दिया है कि अडाणी पोर्ट्स अब स्थिरता और विकास के ट्रैक पर लौट चुका है. मुनाफा, रेवेन्यू और ऑपरेशनल स्ट्रेंथ – तीनों ने कंपनी की मजबूती की गवाही दी है. अब देखना होगा कि आने वाले कारोबारी दिनों में यह तेजी कितनी दूर तक जाती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक