Adani Ports Wipro: अडानी पोर्ट्स के शेयर 24 जून से बीएसई सेंसेक्स पर कारोबार करेंगे. अडानी समूह की यह कंपनी विप्रो की जगह लेगी. समय-समय पर 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स में बदलाव किए जाते हैं. इसके तहत अडानी पोर्ट को सेंसेक्स में शामिल किया जा रहा है और विप्रो को बाहर किया जा रहा है.

अडानी पोर्ट्स, अडानी समूह की कंपनियों में पहली कंपनी है जिसे सेंसेक्स में शामिल किया गया है. अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स दोनों ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी 50 में शामिल हैं.

अडानी पोर्ट्स 6 महीने में 45.77% चढ़ा, विप्रो सिर्फ 13%

अडानी पोर्ट्स का शेयर आज 1.12% की बढ़त के साथ 1,485.70 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 6 महीने में शेयर ने 45% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं, एक साल में शेयर की कीमत करीब दोगुनी हो गई है. यह शेयर 749 रुपये से चढ़कर 1485 रुपये पर पहुंच गया है.

विप्रो का शेयर आज 0.010% की बढ़त के साथ 490.55 पर बंद हुआ. पिछले 6 महीनों में शेयर ने सिर्फ 13% रिटर्न दिया है. वहीं, एक साल में शेयर में 27% से ज्यादा की तेजी आई है. यह शेयर 385 रुपये से 490 रुपये पर पहुंच गया है.

सेंसेक्स देश की टॉप 30 कंपनियों को ट्रैक करता है

सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स है, जो देश की टॉप 30 कंपनियों को ट्रैक करता है. सेंसेक्स की गणना फ्री-फ्लोट कैपिटलाइजेशन के आधार पर की जाती है. सेंसेक्स के शेयर समय-समय पर बदलते रहते हैं. इसके लिए हर छह महीने में समीक्षा की जाती है और फिर उस आधार पर फैसला लिया जाता है.

अडानी पोर्ट्स देश का सबसे बड़ा पोर्ट ऑपरेटर है

अडानी पोर्ट्स भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर है. इसके 13 पोर्ट और टर्मिनल देश की पोर्ट क्षमता का करीब 24% प्रतिनिधित्व करते हैं. इसकी क्षमता 580 एमएमटीपीए है. पहले इसे गुजरात अदानी पोर्ट लिमिटेड (जीएपीएल) के नाम से जाना जाता था.