सोहराब आलम, मोतिहारी। जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आदापुर थाना क्षेत्र से अपहृत चार नाबालिग बालिकाओं को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में नामजद प्राथमिक अभियुक्त धनेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
नूतन कुमारी के नेतृत्व में मिली सफलता
आदापुर थाना कांड संख्या 193/25 के तहत चल रही जांच में पुलिस अवर निरीक्षक नूतन कुमारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने दिल्ली के पार्लियामेंट थाना की मदद से यह कार्रवाई की है। टीम में महिला सिपाही निशा कुमारी, सिपाही रविंद्र पासवान और चौकीदार कृष्ण कुमार शामिल थे
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, जैसे सीडीआर और मोबाइल लोकेशन के आधार पर दिल्ली में छापेमारी की। इस दौरान अपहृत बालिकाएं शिल्पी कुमारी, अनु कुमारी, मुस्कान कुमारी और चांदनी कुमारी को बरामद किया गया।
मुख्य आरोपी धनेश कुमार पिता रुदल भगत, जो आदापुर के चैनपुर गांव का निवासी है, उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद बालिकाओं को मेडिकल जांच के बाद परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।
ये भी पढ़ें- बिहार में सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, परिजनों में पसरा मातम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें