नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने बड़ा बयान दिया है. अदार पूनावाला ने बुधवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर निर्यात और आयात के कारण वैक्सीन की कमी होना सामान्य बात है. ऐसी स्थिति पहले भी रही है क्योंकि जो देश वैक्सीन खरीदने में सक्षम है उन्हें तो प्राथमिकता दी जाएगी.

अदार पूनावाला ने कहा कि हमने जनवरी से फरवरी के बीच 6 करोड़ डोज का निर्यात किया था जो शायद किसी भी अन्य देश से अधिक था. लेकिन फिर इसके बाद दूसरी लहर ने हम पर प्रहार किया और हमने भारत पर अपना ध्यान फोकस कर दिया क्योंकि तब इसकी आवश्यकता थी.

इसे भी पढ़े- BIG BREAKING : IPS अफसरों का तबादला, प्रशांत अग्रवाल दुर्ग तो दीपक झा बिलासपुर एसपी बनाये गए, देखिए पूरी सूची ...

सीरम सीईओ ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि चीजें इतनी गलत हो गई हैं. वैश्विक क्षमता को पूरा करने के लिए अरबों टीकों की जरूरत है. दुनिया के सभी वैक्सीन निर्माता सहयोग कर रहे हैं, और कोई रास्ता नहीं है. हम आगे बढ़ रहे हैं, दूसरे भी बढ़ रहे हैं.

इसे भी पढ़े- जज्बे को सलाम : कारगिल युद्ध में शामिल रिटायर्ड फौजी की अर्थी को बहू-बेटियों ने दिया कंधा

टीका निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने बुधवार को कहा कि कंपनी को एक महीने में अपने कोविड-19 टीके कोविशील्ड के लिए यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) से मंजूरी मिलने का भरोसा है.

इसे भी पढ़े- CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में मिले 403 नए मामले, इस जिले में ज्यादा मरीज की हुई पहचान

इंडिया ग्लोबल फोरम 2021 में पूनावाला ने कहा कि वैक्सीन पासपोर्ट का मुद्दा देशों के बीच परस्पर आधार पर होना चाहिए. ईएमए का हमें आवेदन करने के लिए कहना बिल्कुल सही है, जो हमने हमारे साझेदार एस्ट्राजेनेका के माध्यम से एक महीने पहले कर दिया गया है और उस प्रक्रिया में अपना समय लगता है.

ब्रिटेन एमएचआरए, डब्ल्यूएचओ के साथ भी अनुमोदन प्रक्रिया में समय लगा और हमने ईएमए में आवेदन किया है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि एक महीने में ईएमए कोविशील्ड को मंजूरी दे देगा.

Read more –  UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’