ADAS Features in Cars: आज के समय में जब सड़क पर ट्रैफिक और हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा है, तब गाड़ियों में सुरक्षा को लेकर नई तकनीकों का इस्तेमाल बहुत जरूरी हो गया है. ऐसे में ADAS यानी अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम आपकी ड्राइविंग को ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक बनाने वाला एक बेहद महत्वपूर्ण फीचर बन चुका है. यह सिस्टम ड्राइवर को कई तरह से मदद करता है और सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने में अहम भूमिका निभाता है. आइए जानते हैं कि ADAS के कौन-कौन से खास फीचर्स आपकी कार में होने चाहिए और ये कैसे आपकी सुरक्षा को बेहतर बनाते हैं.
Also Read This: बारिश में घर पर करें ये आसान टेस्ट, बैगन में नहीं लगेंगे कीड़े

ADAS Features in Cars
1. ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम (AEB)
यह फीचर अचानक रास्ते में आने वाली किसी भी बाधा जैसे कार, पैदल यात्री या जानवर को देखकर खुद-ब-खुद ब्रेक लगा देता है. इससे टक्कर की संभावना कम हो जाती है. साथ ही फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग सिस्टम ड्राइवर को समय रहते ब्रेक लगाने की चेतावनी देता है.
2. ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट
360 डिग्री कैमरा की मदद से यह फीचर कार को खुद से पार्क करने में मदद करता है. खासकर तंग जगहों या भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यह बहुत उपयोगी साबित होता है. टाटा मोटर्स की कुछ कारों में यह सुविधा पहले से मौजूद है.
3. ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (BSD)
साइड मिरर में दिखाई न देने वाले हिस्सों को ब्लाइंड स्पॉट कहते हैं. BSD सिस्टम पीछे से आने वाली गाड़ियों की जानकारी ड्राइवर को देता है ताकि ओवरटेक या लेन बदलते समय दुर्घटना न हो.
Also Read This: ग्रीन टी में मिलाकर पिएं दालचीनी, जानिए सेहत के ये जबरदस्त फायदे
4. अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC) और लेन कीप असिस्ट (LKA)
ACC फीचर हाइवे ड्राइविंग को आरामदायक बनाता है. यह सामने चल रही गाड़ी से सुरक्षित दूरी बनाए रखता है और अपनी स्पीड को अपने आप एडजस्ट करता है. वहीं, LKA फीचर आपकी कार को सही लेन में रखता है, जिससे सड़क पर नियंत्रण बना रहता है.
5. लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW) और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट (RCTA)
जब कार बिना टर्न सिग्नल के लेन छोड़ने लगती है, तो LDW ड्राइवर को अलर्ट करता है. वहीं, RCTA फीचर तब काम आता है जब आप पार्किंग से गाड़ी निकाल रहे होते हैं और पीछे से आने वाले ट्रैफिक की सूचना देता है.
ADAS फीचर्स आपकी ड्राइविंग को ज्यादा सुरक्षित, आरामदायक और आसान बना देते हैं. अगर आपकी कार में ये सुविधाएं हैं, तो आपकी यात्रा न केवल आरामदायक होगी बल्कि दुर्घटना की संभावना भी काफी कम हो जाएगी. ऐसे में ADAS वाले मॉडर्न कारों को चुनना समझदारी भरा फैसला है.
Also Read This: Paneer Popcorn Recipe: शाम की चाय के लिए परफेक्ट स्नैक, जानिए पनीर पॉपकॉर्न घर में बनाने का तरीका
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें