हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस ने बात-बात पर पत्नी और बेटों को पीटने वाले नशेड़ी बाप को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस ने नशेड़ी को हड़काया और कहा कि नशा छोड़ दो, यह सुनते ही उसने कहा कि साहब जेल भेज दो लेकिन नशा नहीं छोड़ूंगा।
बीवी बच्चों से करता था मारपीट
यह पूरा मामला जिले के बनभूलपुरा क्षेत्र के मोहम्मदी चौक का है। जहां, इंद्रा नगर निवासी मल्लू शराब पीने का आदी है। मल्लू में नशे में धूत होकर आए दिन पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता है। परिजन और आस-पास के रहने वाले लोगों ने कई बार उसे समझाया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। जिससे तंग आकर परिजनों ने बनभूलपुरा थाने में शिकायत की।
READ MORE : ‘गंगा का जल पूर्ण रूप से पीने लायक हो’, धामी ने अधिकारियों को दिए निर्दश, कहा- आवश्यकताओं के हिसाब से ठोस प्लान बनाए
शिकायत मिलते ही बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शराबी मल्लू को अपने साथ ले गई। थाने में पुलिस ने उसे समझाया और कहा कि तुम्हें परिवार के साथ शांति से रहना चाहिए। खुद के बीवी बच्चों के साथ मारपीट नहीं करना चाहिए। हम तुम्हें राजकीय नशा मुक्ति केंद्र भेजेंगे। यह सुनते ही वह रोने लगा और कहा कि जेल भेज दो लेकिन मैं नशा नहीं छोडूंगा। पुलिस ने उसे तत्काल नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल करा दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें