नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के जगतपुरी इलाके में दो नशेड़ियों ने बस कंडक्टर की हत्या कर दी. दरअसल वे उसे लूटने के इरादे से आए थे, लेकिन जब उसके बटुए में केवल 250 रुपये मिला, तो गुस्से में आकर उन्होंने उसकी हत्या कर दी. ये घटना तब हुई, जब बस कंडक्टर वाहन में सो रहा था. आरोपियों की पहचान फैज रहमान और मोहम्मद फराज के रूप में हुई है, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्हें 5,000 रुपये की जरूरत थी. उन्होंने बस कंडक्टर दीपक को गाड़ी के अंदर सोते हुए देखा और उसे लूटने की साजिश रची, लेकिन दीपक के पास केवल 250 रुपये थे, इसलिए वे उत्तेजित हो गए और उसे बेरहमी से चाकू मार दिया. दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया और गिर गया. वो फर्श पर पड़ा था, वहीं आरोपी फरार हो गए थे.

दिल्ली दंगा मामला : स्पेशल कोर्ट ने दिनेश यादव को सुनाई 5 साल की सजा, 73 साल की बुजुर्ग का जलाया था घर

 

घटना के एक दिन बाद लोगों ने बस कंडक्टर दीपक का शव खून से लथपथ मिला. तब जाकर लोगों ने पुलिस को फोन किया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज कर जांच के लिए टीम गठित की. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हत्या स्थल के पास पाया और उनकी तलाश शुरू की. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आखिरकार दोनों आरोपी मुखबिर से मिली सूचना के बाद पकड़े गए. पूछताछ के दौरान वे टूट गए. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें लगा कि दीपक के पास 5,000 रुपये हैं, लेकिन जब उन्हें केवल 250 रुपये मिले, तो उन्होंने गुस्से में उसे मार डाला और भाग गए.

दिल्ली में CISF के जवान ने की आत्महत्या, अपनी बैरक में छत से लटककर दी जान, जांच जारी

पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों को दिल्ली की एक अदालत के सामने पेश किया गया. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि उन्हें आगे पूछताछ करने की जरूरत नहीं है, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में पुलिस अगले सप्ताह चार्जशीट दाखिल कर सकती है.