रायपुर। राज्य सरकार ने 2004 बैच के आईएएस आर प्रसन्ना को चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपते हुए सचिव बनाया गया है. इस संबंध में राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. इसके अलावा आईएएस प्रसन्ना के पास पहले से ही सहकारिता विभाग, समाज कल्याण, विज्ञान एवं प्रद्योगिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कौशल विकास विभाग और आयुक्त निशक्तजन की जिम्मेदारी है.