रायपुर- राज्य शासन ने अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले को स्वास्थ्य विभाग की अहम जिम्मेदारी सौंपी दी है. विभाग का दायित्व संभाल रही निहारिका बारिक के लंबी छुट्टी पर जाने की वजह से सरकार ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मिली जिम्मेदारी पिल्ले के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. हालांकि गौरव द्विवेदी, प्रसन्ना आर के नामों को लेकर भी चर्चा की जा रही थी कि उन्हें स्वास्थ्य महकमा दिया जा सकता है, लेकिन सरकार ने रेणु पिल्ले के नाम पर मुहर लगाया है.

बता दें कि स्वास्थ्य सचिव की जिम्मेदारी संभालती आई निहारिका बारिक दो साल की लंबी छुट्टी पर जा रही है. हाल ही में राज्य शासन ने उनकी छुट्टी को मंजूरी दी है. उनके पति आईपीएस हैं और आईबी में उनकी तैनाती है. नई पोस्टिंग के तहत वह जर्मनी शिफ्ट हो रहे हैं.

रेणु पिल्ले अपनी प्रशासनिक क्षमता और ईमानदार छवि के लिए भी पहचानी जाती हैं. पिछली सरकार में भू राजस्व से जुड़े एक मामले में उनकी कार्यवाही से तत्कालीन सरकार की नाराजगी की शिकार भी हुई थी. सरकार ने उन्हें मंत्रालय से हटाते हुए राजस्व मंडल बिलासपुर भेज दिया था. पिल्ले कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं.