रायपुर। रायपुर नगर निगम की संभावित अंतिम सामान्य सभा में अधिकारियों की जनता के मुद्दों के प्रति गंभीरता की तस्वीर सामने आई है. सभा के दौरान मौजूद अपर आयुक्त मोबाइल फोन में गेम खेलते नज़र आए. यह वाकया तब का है जब सभा कांग्रेस और भाजपा के पार्षद अधिकारियों के ग़ैरज़िम्मेदाराना रवैये पर सदन में हंगामा मचाये हुए थे. इसे भी पढ़ें : नाजायज संतान को भी अनुकंपा नियुक्ति का अधिकार, बिलासपुर हाईकोर्ट का अहम फैसला
उप नेताप्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने निराश्रित पेंशन के नोडल अधिकारी कृष्णा खटिक पर लोगों को पेंशन की राशि के लिए दफ़्तर के चक्कर कटवाने का आरोप लगाया है. दरअसल, पक्ष और विपक्ष के लगभग 20 पार्षदों ने IDBI बैंक पर निराश्रित पेंशन की राशि लोगों को समय पर न देने और उससे ब्याज खाने का आरोप लगाया है.
पार्षदों ने ये भी कहा है कि IDBI पेंशन हितग्राहियों के बैंक जाने पर गार्ड पार्षद के पास भेज देता है, कई मामलों में KYC न होने की वजह से 6-6 महीनों तक पैसे नहीं मिलते. इस विषय को पिछली सभा में भी उठाया गया था, लेकिन गंभीरता से न लेने के कारण इस पर कोई चर्चा या इसका समाधान नहीं निकाल सका. वहीं हंगामे के बीच सभापति प्रमोद दुबे ने पार्षदों को वार्ड में शिविर लगाकर KYC कराने के निर्देश दिए हैं.
आयुक्त की ग़ैरमौजूदगी के विरोध में बैठे पार्षद
कांग्रेस पार्षद अनवर हुसैन अधिकारियों के तानाशाही रवैये पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. आज सभापति के आसंदी के नीचे वे तब बैठ गये, जब नगर निगम आयुक्त सभा में मौजूद नहीं थे. इससे पहले निराश्रित पेंशन के लिए अधिकारी के साथ-साथ उन्होंने कांग्रेस के ही MIC सदस्य पर भी सदन में सवाल उठाये कि आख़िर अधिकारी और विभाग के भारसाधक ने इस विषय पर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाई नहीं की. बता दें कि हाल ही में हुए MIC की बैठक में अनवर हुसैन ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर अधिकारियों के ख़िलाफ मोर्चा खिला था, और आज भी अधिकारियों के ख़िलाफ़ वे धरने पर बैठ गए.
देखिए वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक